निगम तुहर द्वार अंतर्गत महापौर संग गोठ, 1 मार्च से हो रहा है प्रारंभ, महापौर नीरज पाल सहित आला अधिकारी रहेंगे मौजूद
भिलाई नगर 28 Feb, (Swarnim Savera) / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत 1 मार्च से निगम तुहर द्वार अंतर्गत महापौर संग गोठ के जरिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। महापौर नीरज पाल स्वयं शिविर में उपस्थित रहेंगे। आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को शिविर स्थल की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। वही अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने शिविर का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं का निराकरण होगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे रखा गया है। प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री मितान योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शहरी आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत लोन एवं अन्य योजना, नए नल कनेक्शन, गुमास्ता लाइसेंस एवं अनुज्ञप्ति लाइसेंस, भवन, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान का नियमितीकरण, स्ट्रीट लाइट संधारण, संपत्तिकर, भू भाटक, जलकर, यूजर चार्ज वसूली काउंटर, पाइपलाइन, बोर, पंप, हैंड पंप संधारण, वार्ड स्तर पर नाली रोड टूट-फूट संधारण, सफाई कार्य तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लाभ दिलाए जाएंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
जोन क्रमांक-01 अंतर्गत:- 01 मार्च को वार्ड क्रं. 01 जुनवानी सांस्कृतिक भवन खम्हरिया, 02 मार्च को वार्ड क्रं. 02 स्मृति नगर आनंद नगर सांस्कृतिक भवन, 03 मार्च को वार्ड क्रं. 03 माॅडल टाउन पंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक गार्डन, 15 मार्च को वार्ड क्रं. 04 नेहरू नगर सियान सदन, 16 मार्च को वार्ड क्रं. 05 कोसानगर सांस्कृतिक भवन, 17 मार्च को वार्ड क्रं. 06 प्रियदर्शिनी परिसर संजय नगर शीतला मंदिर, 23 मार्च को वार्ड क्रं. 07 राधिका नगर सियान सदन, 24 मार्च को वार्ड क्र. 08 कृष्णा नगर पुराना वार्ड कार्यालय, 29 मार्च को वार्ड क्रं. 09 राजीव नगर सांस्कृतिक मंच, 31 मार्च को वार्ड क्रं. 10 लक्ष्मी नगर भीम नगर पुराना वार्ड कार्यालय, 05 अप्रेल को वार्ड क्रं. 11 फरीद नगर कोहका टाटा नगर सियान सदन, 06 अप्रेल को वार्ड क्रं. 12 रानी अवंती बाई कोहका बजरंग चैंक कर्मा भवन के पास, 12 अप्रेल को वार्ड क्रं. 13 पुरानी बस्ती कोहका मंगल बाजार सामुदायिक भवन, 13 अप्रेल को वार्ड क्रं. 17 नेहरू भवन वार्ड सुपेला, 19 अप्रेल को वार्ड क्रं. 18 कान्ट्रेक्टर कालोनी आमोद भवन।
जोन क्रमांक-02 अंतर्गत:- 26 अप्रेल को वार्ड क्रं. 14 शांति नगर गणेश मंच, 27 अप्रेल को वार्ड क्रं. 15 अम्बेडकर नगर कोहका अम्बेडकर भवन, 28 अप्रेल को वार्ड क्रं. 16 सुपेला बाजार दुबे पशु आहार के सामने सांस्कृतिक भवन, 03 मई को वार्ड क्रं. 19 राजीव नगर कोहका राम जानकी मंदिर, 04 मई को वार्ड क्रं. 20 वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन, 10 मई को वार्ड क्रं. 21 कैलाश नगर कुरूद सियान सदन, 11 मई को वार्ड क्रं. 22 कुरूद बस्ती सांस्कृतिक भवन बाजार चैंक, 12 मई को वार्ड क्रं. 23 घासीदास नगर दुर्गा मंच, 17 मई को वार्ड क्रं. 24 हाउसिंग बोर्ड सियान सदन, 18 मई को वार्ड क्रं. 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड लाल पानी टंकी, 19 मई को वार्ड क्रं. 26 रामनगर मुक्तिधम कर्मा भवन, 24 मई को वार्ड क्रं. 27 शास्त्री नगर दुर्गा मंच, 25 मई को वार्ड क्रं. 28 प्रेम नगर चैता मैदान, 26 मई को वार्ड क्रं. 29 वृन्दा नगर वार्ड कार्यालय।
जोन क्रमांक-03 अंतर्गत:- 31 मई को वार्ड क्रं. 30 प्रगति नगर स्वास्थ्य कार्यालय केम्प 01 पानी टंकी, 01 जून को वार्ड क्रं. 31 मदर टेरेसा नगर मयूर गार्डन आंगनबाड़ी, 02 जून को वार्ड क्रं. 32 बैकुण्ठधाम सुन्दर नगर पुराना स्वास्थ्य कार्यालय, 07 जून को वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा केम्प 02 दुर्गा पंडाल न्यू संतोषी पारा, 08 जून को वार्ड क्रं. 34 वीर शिवाजी वार्ड शर्मा कालोनी दुर्गा मंच, 09 जून को वार्ड क्रं. 35 शारदा पारा जनता स्कूल आंगनबाड़ी के पास, 14 जून को वार्ड क्रं. 36 श्याम नगर पानी टंकी आंगनबाड़ी के पास, 15 जून को वार्ड क्रं. 37 संत रविदास नगर शीतला मंदिर प्रांगण।
जोन क्रमांक-04 अंतर्गत:- 21 जनू को वार्ड क्रं. 38 सोनिया गांधी नगर सामुदायिक भवन, 22 जून को वार्ड क्रं. 39 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार एमपीआर रोड शिवालय प्रांगण, 23 जून को वार्ड क्रं. 40 शहीद चुम्मन यादव नगर छावनी सांस्कृतिक भवन मंगल बाजार छावनी, 28 जून को वार्ड क्रं. 41 औधोगिक क्षेत्र छावनी सामुदायिक भवन राजीव नगर छावनी, 30 जून को वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर खुर्सीपार सामुदायिक भवन के पास, 05 जुलाई को वार्ड क्रं. 43 बापू नगर खुर्सीपार जलाराम मंदिर प्रांगण, 06 जुलाई को वार्ड क्रं. 44 लक्ष्मी नगर वार्ड गणेश मंच उड़िया बस्ती, 07 जुलाई को वार्ड क्रं. 45 बालाजी नगर खुर्सीपार साई मंदिर प्रांगण सड़क 52-53 के मध्य, 12 जुलाई को वार्ड क्रं. 46 दुर्गा मंदिर खुुर्सीपार तरंगिनी नगर मिलावटी पारा गणेश मंदिर के पास, 13 जुलाई को वार्ड क्रं. 47 राधा कृष्ण मंदिर न्यू खुर्सीपार के पास, 14 जुलाई को वार्ड क्रं. 48 जोन-03 खुर्सीपार बीएसपी स्कूल के बाजू स्थित प्रांगण, 19 जुलाई को वार्ड क्रं. 49 सुभाष मार्केट गणेश मंच, 20 जुलाई को वार्ड क्रं. 50 शास्त्रीनगर खुर्सीपार बाबा बालकनाथ मंदिर के पास, 21 जुलाई को वार्ड क्रं. 51 शहीद वीर नारायण सिंग नगर चन्द्रमा चैंक शिवाजी नगर में शिविर आयोजित होगा।
जनसंपर्क अधिकारी