खबर का असर: अधपका भोजन परोसे जाने की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन, दुरुस्त की गईं सारी व्यवस्थाएं

बीजापुर/ बीजापुर में चल रहे चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक में आए 12000 खिलाड़ियों को अधपका भोजन खिलाए जाने व आयोजन में अव्यवस्था की खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसे प्रशासन ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए व्यवस्था को दुरुस्त कर व्यवस्थित तरीके से खिलाड़ियों को पौष्टिक भोजन परोसा गया, वहीं खिलाड़ियों के ठहरने की अच्छी व्यवस्था भी की गई है।

चार दिवसीय बस्तर ओलंपिक में समापन के अंतिम दिन गुरुवार की रात उत्साह व उमंग के साथ खिलाड़ियों ने कार्यक्रम लुत्फ उठाया। मिनी स्टेडियम में 18 से 21 नवंबर तक ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में नियद नेल्लानार और आसपास के अंदरूनी गांवों से हजारों खिलाड़ी शामिल हुए। जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की। बेहतर प्रबंधन और रहने-खाने की समुचित व्यवस्था से खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला।खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि बेहतरीन व्यवस्थाओं के चलते उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, प्रशिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा। खिलाड़ी अब जिला स्तरीय खेलों के लिए तैयार हैं। चाहे सांस्कृतिक गतिविधियां हों या खेल प्रतियोगिताएं, बीजापुर जिला प्रशासन विद्यार्थियों और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस आयोजन ने जिले की प्रतिभा और संभावनाओं को निखारने का बेहतरीन मंच प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *