रूस के विदेश मंत्री सर्जेव लावरोव भारत पहुंचे, एस जयशंकर के साथ कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा
New Delhi. 01 March (Swarnim Savera) ,,, रूस के विदेश मंत्री सर्जेव लावरोव भारत पहुंच गए हैं। जी-20 में विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री यहां पहुंचे हैं। सर्जेव लावरोव भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ कई क्षेत्रीय मुद्दों और यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही दोनों विदेश मंत्री अंतरराष्ट्रीय मसलों पर, एससीओ चेयरमैनशिप, जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत हुई बातचीत पर चर्चा करेंगे। एशिया पैसिफिक रीजन में मौजूदा हालात पर भी दोनों विदेश मंत्री चर्चा करेंगे, अफगानिस्तान और यूक्रेन में मौजूदा स्थिति क्या है इसपर भी चर्चा होगी।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लैवरोव और भारत के विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर अहम मुद्दों पर चर्चा करेगे, साथ ही आगामी कॉन्ट्रैक्ट पर भी चर्चा करेंगे। जिसमे मुख्य रूप से ट्रेड, निवेश, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक को-ऑपरेशन , आपसी लेनदेन के लिए करेंसी और ऊर्जा के क्षेत्र शामिल हैं। दोनों मंत्री अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही यूएन, ब्रिक्स और आरआईसी में दोनों देश कैसे एक दूसरे के साथ को-ऑर्डिनेट करेंगे इसको लेकर चर्चा होगी। गौर करने वाली बात है कि रूस ने भारत की जी20 अध्यक्षता का समर्थन किया था।