आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

रायपुर/ राज्यसभा में बीआर आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ रायपुर में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है। जानें अमित शाह ने क्या कहा था
दरअसल राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। शाह के इसी बयान को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी उनपर हमलावर हैं और आंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहे हैं।  

वहीं कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव आयोग को बचाने के लिए रातों-रात नियम बदले जा रहे हैं। नक्सलवाद के नाम पर आदिवासियों और बच्चों की हत्या की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *