कुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक हादसे का शिकार: कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, इंद्र साव के परिजन घायल
बलौदाबाजार-भाटापारा /छत्तीसगढ़ में भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार कुंभ जाते समय यूपी के सोनभद्र के बहमनी थाना इलाके में हादसे का शिकार हो गई। कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार और ट्रक में जोरदार भिंड़ंत हो गई, हादसे में उनके परिजन घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र साव कुंभ स्नान करने के लिए अपने परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में उनकी कार और ट्रक के बीच में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में विधायक के परिजन घायल हो गए हैंं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।