54 केंद्रों पर मतगणना जारी, देहरादून में वोटों की गिनती को लेकर हंगामा

उत्तराखंड/ नगर पंचायत गुप्तकाशी की पहली अध्यक्ष बनीं विश्वेशरी देवी। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण नगर पंचायत ऊखीमठ से विजयी रहीं। नगर पंचायत तिलवाड़ा में भाजपा की विनीता देवी नौ वोट से जीतीं।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने आज मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना की प्रक्रिया और अन्य प्रशासनिक इंतजामों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और सभी प्रक्रियाएं निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएं। उन्होंने मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधाओं की भी समीक्षा की। एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

विकासनगर में ऐसे रहे नतीजे

हरबर्टपुर वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी नेहा सहगल जीती।  वार्ड नंबर चार से निर्दलीय प्रत्याशी लवलेश शर्मा 100 मतों के अंतर से जीते। उन्हें पिछले बोर्ड में सभासद रहने के बाद भी कांग्रेस ने नहीं दिया था टिकट। वार्ड नंबर पांच से भाजपा प्रत्याशी अंकित जोशी 1200 मतों से जीते। वार्ड छह से भाजपा के सुमित चौधरी और सात से श्रुति खेवड़िया भाजपा से जीतकर पार्षद बनीं।

हरिद्वार में आठ वार्ड तक क्लियर, पांच में काउंटिंग जारी

नगर निगम के आठ वार्डों की स्थिति साफ हो गई है। पहले राउंड की मतगणना में आठ सीटों के परिणाम आए हैं, जबकि वार्ड नंबर पांच में चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर होने के चलते अभी काउंटिंग जारी है। वार्ड नंबर एक से भाजपा के आकाश भाटी, दो से भाजपा की सुनीता शर्मा, तीन से भाजपा के सूर्यकांत शर्मा, चार नंबर से कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ, छह नंबर से भाजपा के सुमित चौधरी, सात से भाजपा की श्रुति खेवड़िया, आठ नंबर वार्ड से कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता और नौ नंबर वार्ड से कांग्रेस के सोहित सेठी ने जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर पांच में अभी मतगणना जारी है। पहले राउंड में एक से लेकर नौ वार्ड  तक की मतगणना की गई है।

नौगांव नगर पंचायत में ऐसा रहा परिणाम

नौगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से तीन तक सभासद पद पर निर्दलीय और चार में भाजपा के प्रत्याशी ने की जीत दर्ज की।

हरिद्वार में पुलिस ने बनाई व्यवस्था, भीड़ को हटाया

हरिद्वार में मतगणना स्थल के ठीक पास में जमा प्रत्याशी और मतदान एजेंटों की भीड़ को हटाते हुए पुलिस ने व्यवस्था दुरुस्त कराई है। भीड़ के चलते अव्यवस्था पैदा हो रही थी। एसपी सिटी पंकज गैराला, ज्वालापुर अविनाश वर्मा, इंस्पेक्टर विजय सिंह, कनखल एसओ मनोज नौटियाल पुलिस ने टीम के साथ मौके पर तैनात।

चमोली केनिकायों की पोस्टल बैलेट मतगणना का परिणाम

1- नगर पालिका गोपेश्वर 
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी 
1-संदीप रावत(भाजपा)- 23
2-प्रमोद बिष्ट(कांग्रेस पार्टी)- 16
3-अनूप पुरोहित अंकोला-21 
(4)नोटा( इनमें से कोई नहीं)-
(5)रद्द-

(2)नगरपालिका ज्योतिर्मठ 
(1)-सुषमा डिमरी(भाजपा)-07
(2) देवेश्वरी शाह(कांग्रेस)-06
(3)किरण डिमरी(निर्दलीय)-02
(4)नोट( इनमें से कोई नहीं)-
(5)रद्द-

हरिद्वार में सबसे पहले आए नतीजे

वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते।
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय।
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा।
वार्ड नंबर 4 कांग्रेस महावीर वशिष्ठ जीते।
वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता जीते।
वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कांग्रेस से जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *