डोर टू डोर दस्तक दे रहे हैं कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू
कांग्रेस प्रत्याशी गैदू का सघन जनसंपर्क जारी =
= शहर और वार्ड के बेहतर विकास के लिए लहराएं कांग्रेस का परचम: गैदू =
*जगदलपुर।* नगर निगम से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लिया, माता बहनों व युवाओं से वार्ड के विकास के लिए सुझाव मांगे और शहर के बेहतर विकास के अपने विजन पर चर्चा की।
जनसंपर्क के दौरान नागरिकों ने कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। श्री गैदू ने सभी से समर्थन रुपी आशीर्वाद प्राप्त किया। मलकीत सिंह गैदू ने पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड के पार्षद प्रत्याशी को भी प्रचंड मतों से जिताने व निगम में कांग्रेस का महापौर बनाने की अपील की की। संजय गांधी वार्ड पहुंचे मलकीत सिंह गैदू का आत्मीय स्वागत हुआ। महिलाओं ने उन्हें विजय तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू जनसंपर्क कर संजय गांधी वार्ड के वासियों से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।मलकीत का जनसंपर्क विजय आशीर्वाद के साथ जारी है। शहीद वीर गुंडाधुर वार्ड में महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस को जिताने हेतु अपील की। इस दौरान शहीद वीर गुण्डाधुर वार्ड के वासियों का भरपूर समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने राजीव गांधी वार्ड के वार्डवासियों से आत्मीय मुलाकात व जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के पक्ष मे समर्थन रुपी आशीर्वाद प्रदान करने व निगम में कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु अपील की।