बीच सड़क दरोगा जी की बखिया उधेड़ दी सांसद भोजराज नाग ने

हाईवे पर घंटों जाम में फंसे रहे सांसद का गुस्सा फूट पड़ा थानेदार पर = 

= एसपी के सामने भी बिफर पड़े सांसद भोजराज =

*-अर्जुन झा-*

*जगदलपुर।* अमूमन शांत रहने वाले कांकेर के भाजपा सांसद भोजराज नाग का बीती रात रौद्र रूप देखने को मिला। जाम में घंटों फंसे रहे सांसद भोजराज नाग बीच सड़क पर भानुप्रतापपुर के थानेदार पर बरस पड़े।इसके बाद कांकेर एसपी के सामने भी वे उबलते नजर आए।

      सांसद भोजराज नाग बीती देर रात कहीं से लौट रहे थे। इसी दौरान उनका और उनके काफिले में शामिल अन्य वाहन नेशनल हाईवे पर जाम में फंस गए।हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लगी थीं। एक घंटे से भी ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी जब वाहनों का रेला टस से मस नहीं हुआ तो सांसद भोजराज नाग के सब्र का बांध फूट पड़ा। उन्होंने अपने आदमी भेजकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि भानुप्रतापपुर के थानेदार के साथ पुलिस कर्मी हाईवे पर अपनी विभागीय गाड़ी अड़ाकर नों एंट्री के नाम पर वाहन चालकों से वसूली कर रहे थे। सांसद श्री नाग ने तुरंत थानेदार को अपनी गाड़ी के पास बुलवाया और दरोगा जी पर भड़ास निकालना शुरू कर दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सांसद भोजराज नाग थानेदार को जमकर फटकार लगाते सुनाई दे रहे हैं। श्री नाग कह रहे हैं – तुम हमेशा वसूली में लगे रहते हो, अभी भी तुम वसूली कर रहे थे, तुम्हारे खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं। मैं तुम्हारी शिकायत ऊपर तक करूंगा। इस दौरान टीआई दलील देते रहे कि सर यहां नों एंट्री में घुस रही गाड़ियों को रोका जा रहा है। मगर सांसद एक नहीं सूने, वे सीधे एसपी के पास पहुंच गए और वहां भी गरजते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *