रामेश्वरी ने सरगुजिहा लोक नृत्य संबंधी संग्रहण व शोध कार्य संपन्न किया

Raipur, 03 March (Swarnim Savera) ,,, सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, संस्कृति विभाग, भारत सरकार के सौजन्य से प्रदेश के विभिन्न आदि क्षेत्रों में प्रचलित, किंतु लुप्तप्राय जनजातीय लोक नृत्य के संग्रहण, शोध व संवर्धन विषय पर फेलोशिप अवॉर्डी रामेश्वरी ने सरगुजा में जाकर सूक्ष्मतापूर्वक अध्ययन कार्य संपन्न किया। उनके नेतृत्व में अंबिकापुर जिले के रामपुर, इंद्रपुर व सरई टिकरा तथा जशपुर जिले के पंपापुर, कुमड़ो आदि सुदूर क्षेत्रों में निवासरत उरांव व पहाड़ी कोरवा आदि जनजातियों की मान्यताएं, परंपराएं व रीति रिवाजों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की गई। उनके साथ प्रमुख रूप से संग्रहण दल में पुन्नू यादव, तरुण निषाद, राकेश देशमुख, रिंकेश्वर ठाकुर, शियाक्षिक वर्मा व मुकेश साहू शामिल थे। उनके इस कार्य में सरगुजा अंचल के लोक कला मर्मज्ञ, साहित्यकार व वरिष्ठ कलाकार सर्वश्री रंजीत सारथी, शिव व्रत पावले, विजय सिंह दामाली व रामनारायण का विशेष सहयोग तथा उमेश अग्रवाल, संतोष गुप्ता, डॉ. सरिता साहू व जयंत श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed