उतई नगर पंचायत में खिला कमल, बागडोर संभालेगी सरस्वती साहू 

उतई नगर पंचायत के पंद्रह वार्डों में दस भाजपा की झोली में 

*तीन कांग्रेस और दो में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का खुला खाता 

उतई/- इस नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा की सरस्वती नरेन्द्र साहू ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की हीरा देवी वर्मा से तीन सौ इक्कीस मतों से जीत हासिल की। सरस्वती साहू को दो हजार छः सौ तिरालिस मत मिले। हीरा देवी वर्मा को दो हजार तीन सौ बाईस मत प्राप्त हुए। एक हजार पैंतीस मतों के साथ तीसरे स्थान पर श्वेता सतीश पारख रहीं। सुनीता रूपनारायण शर्मा को सात सौ सत्तासी तथा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से कुसुम देवांगन को एक सौ चौदह मत मिले।इस नगर पंचायत का रोचक चुनावी इतिहास पहला चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष (पुरुष) तीसरे चुनाव में कांग्रेस 

पार्टी से अध्यक्ष (पुरुष) दूसरे चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष (महिला) चौथे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष (महिला) इस नगर पंचायत का बागडोर संभालेगी। स्वर्णिम सवेरा से हुई बातचीत में सरस्वती साहू ने अपनी जीत के लिए जनता के विश्वास को सर्वोपरी बताया।   पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायक ललित चंद्राकर का उस विश्वास जताने के लिए आभार जताया।शपथ ग्रहण के बाद नगर की समस्याओं के समाधान लिए प्राथमिकता के साथ काम करने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *