घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला, अस्पताल ले जाते समय मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

धमतरी / धमतरी में ग्राम पोटियाडीह में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां घर में घुसकर दो युवकों ने एक महिला के ऊपर धारदार चाकू से हमला कर दिया। जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि ग्राम पोटियाडीह की रहने वाली कुंती बाई पटेल (35 वर्ष)  पति जागेश्वर पटेल अपने घर मे अकेलीथी तभी दो अज्ञात युवक स्कूटी क्रमांक cg05 Ar 4685 में दो युवक आए और घर के अंदर घुसकर महिला के ऊपर धारदार बटनची चाकू से हमला कर दिया।जिसके महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि लगभग एक महीना पहले गांव में एक लड़की साइकिल से घर जा रही थी तभी उसका सड़क हादसा हो गया। जिस पर मौके पर जागेश्वर पटेल सहित कुछ लोगों ने युवकों को रोक लिया और इलाज करने की बात कही जिस पर थोड़ा वाद विवाद हुआ। वही आज दोपहर करीब 1 बजे दो युवक मोपेड वाहन क्रमांक CG 05 AR 4685 में आए और जागेश्वर पटेल के घर का पता पूछते हुए उसके घर में जा घुसे और महिला के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। महिला की चीख सुनते ही आसपास के लोग घर पहुंचे जिस पर एक युवक को भागते हुए पकड़ा और मोपेड वाहन को भी पकड़ लिया।इस दौरान एक युवक मौके से फरार हो गया।वही ग्रामीणों ने अर्जुनी पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुचीं और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।बहरहाल उक्त युवक द्वारा लगभग 1 महीने बाद क्यो जागेश्वर पटेल घर गए और महिला के ऊपर क्यों हमला किया अभी स्पष्ट कारण अज्ञात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *