सरपंच चुनाव में हार की खुन्नस: हारने वाली पार्टी पर युवक से मारपीट का आरोप, घर में की तोड़फोड़; गांव में तनाव

जगदलपुर/ बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मरेठा सर्गीगुड़ा में सरपंच चुनाव में हारने के बाद दो युवकों ने सामने वाली पार्टी के एजेंट के साथ मारपीट की है। इस घटना के बाद पीड़ित ने करपावंड थाने में मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मरेठा सर्गीगुड़ा में रहने वाला कृष्ण कुमार कश्यप अपने गांव की एक सरपंच महिला प्रत्याशी फूलमती कश्यप के सपोर्ट में प्रचार प्रसार कर रहा था। वही 23 फरवरी को चुनाव होने के बाद देर रात को मतगणना हुई, रात को जैसे ही रिजल्ट आया, गांव की महिला फूलमती कश्यप विजयी हो गई। जिसके बाद जैसे ही कृष्ण कुमार अपने साथियों के साथ मतगणना स्थल से बाहर आया तो हारे हुए पार्टी के सुकरू ने कृष्ण को पकड़कर उसके साथ मारपीट करने शुरू कर दी।वहीं, गांव के सरमू के अलावा अन्य लोगों ने भी कृष्ण के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद गांव के ही तिरनाथ कृष्ण को छुड़ाकर ले गया। घटना के बाद गांव में स्थिति बिगड़ गई, 24 फरवरी को मामला दर्ज किया गया। वहीं, ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गांव में एक ऑटो के अलावा एक ग्रामीण के घर में तोड़फोड़ की गई। गांव की घटना के बाद मामला दर्ज होने के बाद से लगातार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, इस मामले को संदेहास्पद भी बताया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले में करपावंड थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम जो सूचना आई कि सरपंच चुनाव हार के बाद ये मारपीट की गई है। उसकी जांच के लिए गांव में लगातार पूछताछ चल रही है। वहीं, तोड़फोड़ वाली बात की भी जांच चल रही है। मामला में ग्रामीणों को बुलाया गया है, पूछताछ के बाद व जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *