भगवान शिव, माता पार्वती विवाह के साक्षी बने डुंडेरा वासी


भोले बाबा की निकली बारात, झांकी ने मोह लिया मन
Bhilai (Swarnim Savera) /- डूंडेरा में नवयुवा जागरण मां शीतला सेवा समिति एवं ग्रामवासियों डुंडेरा के अनुकरणीय पहल पर महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पहले महाशिवरात्रि पुन्नी मेला पर्व की शुरुआत हुई। गांव के मां शीतला मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ होते ही पूरा शीतला मंदिर प्रांगण बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा और फिर कलश यात्रा शुरू हुई जिसमें सुमन नव कन्या ग्रुप भिलाई के कलाकारों की मन को मोह लेने वाली झांकी में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को देख ग्रामवासी भावविभोर हो गए।

साथ ही भव्य रूप से निकली बाबा भोलेनाथ की बारात में शामिल होकर गांव के हृदय स्थल में सबसे पहली(पुरानी)बस्ती गुड़ी चौक में मंत्र मुग्ध भाव के साथ भगवान शिव, माता पार्वती के विवाह के साक्षी बने। शास्त्रों में उल्लेख तथा हिन्दू धर्म गुरुओं के अनुसार कहा जाता है कि निराकार भगवान शिव महाशिवरात्रि के दिन साकार रूप में आते हैं। भोले बाबा के जयकारों और संगीतों से सजा जसगीत की प्रस्तुति से मां शीतला का दरबार भक्तिभाव में डूबा हुआ था।

