9वीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में कार्रवाई, छात्रावास अधीक्षक को किया गया निलंबित


गौरेला पेंड्रा मरवाही / गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बार फिर खबर असर देखने को मिला है जिसमे जिसमे कल एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय लाटा के 9 वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की असमय मौत मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छात्रावास अधीक्षक को निलबिंत कर दिया है। यह कार्यवाही आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त की जांच रिपोर्ट पर कलेक्टर जीपीएम ने की है। दरअसल पूरा मामला एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय लाटा का है जहां कक्षा नवमी में पढ़ने वाले छात्र शिवम सिंह श्याम की इलाज के दौरान बिलासपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई, मामले में परिजन विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे उनका कहना है कि छात्र की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी पर ना तो इसकी जानकारी उन्हें दी गई ना ही उसका इलाज ही कराया गया, यहां तक कि जब परीक्षाएं संपन्न होने के बाद होली की छुट्टी में मृतक छात्र के पिता अपने बेटे को लेने छात्रावास पहुंचा तो उसे यही बताया गया कि आपके पुत्र को लगातार चक्कर आ रहा है।
छात्रावास में शिवम अपने बिस्तर पर पड़ा था और इतना कमजोर था कि उठकर अपने पिता तक नहीं पहुंच सका उसके सहयोगी छात्र उसे सहारा देकर पकड़कर उसके पिता तक लाये, इस हालत में उसके सामान के साथ उसका पिता रेवा सिंह अपने बेटे शिवम को लेकर अपने घर गए जहां सामान रखने के बाद उसे तत्काल लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी बिगड़ती तबीयत और अस्पताल की हीला हवाली देखकर बिना डॉक्टर के रेफर किये उसे बेहतर उपचार के लिए मजबूर आदिवासी पिता 100 किलोमीटर दूर बिलासपुर पहुंचा जहां आज 12 तारीख की सुबह इलाज के दौरान शिवम की असामयिक मौत हो गई।
छात्र के परिजन मौत के पीछे विद्यालय एवं छात्रावास प्रबंधन को दोषी ठहरा रहा था मामले में जब हमने दिखाई तो आनन फानन में आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त से कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट मांगी और रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय लाटा के अधीक्षक राम बिलास को निलबिंत कर दिया है।

