महिला सिपाही की हत्या: कोल्ड ड्रिंक में मिलाया ये सामान, बेहोश होने पर रॉड से मार डाला; पति ने बताई पूरी कहानी


चंडीगढ़/ चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना की हत्या के आरोप में छह दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार उसके पति परविंदर को पंचकूला पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल की गई चीजें बरामद करने की कोशिश करेगी।
क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम सेक्टर-26 के इंचार्ज मंदीप ढांडा ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी परविंदर नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर उसको अंबाला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिला अदालत में कहा कि हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड बरामद करनी है और लड़ाई की वजह क्या थी, यह जानना है।
सपना के सिर पर चोट लगने की पुष्टि
साथ अन्य सभी पहलुओं पर पूछताछ करनी है। इस पर अदालत ने उसे दो दिन के रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि क्या सपना की हत्या की साजिश में परविंदर के अलावा कोई और भी शामिल है। पोस्टमार्टम में सपना के सिर पर चोट लगने की पुष्टि हुई है। इस पर पुलिस ने आरोपी पर हत्या का केस दर्ज किया था।
सपना के सााथ अक्सर झगड़ा करता था पति
नशे का आदी है परिवंदर सपना के परिवार ने यह आरोप लगाया है कि परविंदर नशे का आदी है। इसी बात को लेकर वह अक्सर सपना के सााथ झगड़ा करता था। परविंदर को पुलिस ने हत्या के करीब छह दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार किया है। सपना और परविंदर का घर चंडीगढ़ के नजदीक पंजाब के मोहाली जिला के गांव नयागांव में है।
कार में मिला था कांस्टेबल सपना का शव
पुलिस ने बताया कि नयागांव में घर पर सपना की हत्या के बाद परविंदर सपना का शव कार में लेकर घर से निकला और पंचकूला मनसा देवी कांप्लेक्स में कार में शव छोड़कर गाड़ी लॉक करके फरार हो गया था। जांच में पुलिस को नयागांव से जो सीसीटीवी फुटेज मिली थी, उसमें परविंदर घटना के दिन सोमवार को जल्दी सुबह कार लेकर बाहर जाते हुए और करीब सवा घंटा बाद पैदल वापस आते हुए दिखाई दिया था। शाम को इसी कार में सपना का शव मिला था। सपना के भाई गौरव ने परविंदर के खिलाफ पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी। आरोपी परविंदर आर्मी में सिपाही के पद पर तैनात है।
कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर किया था बेहोश
हत्या से पहले आरोपी परविंदर ने पत्नी सपना को कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया और बेहोश कर दिया था। इसके बाद गला दबाया और सिर पर रॉड से हमला करके हत्या की थी। परविंदर बुरी आदतों से कर्जदार होने के कारण आए दिन अपने घर को बेचने की बात करता था। इसी तरह गृह कलह के कारण दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे।
पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। हत्या में आरोपी की ओर से इस्तेमाल की गई रॉड और लड़ाई के कारणों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस की ओर से हत्या के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। -मनदीप ढांडा, इंचार्ज, क्राइम ब्रांच सेक्टर-26

