पांच पेटी शराब के साथ दो तस्कर आए शहर पुलिस की गिरफ्त में

मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई थीं गोवा व्हिस्की से भरी पेटियां =
= पकड़ी गई शराब की मात्रा 45 लीटर, कीमत 26, 250 रुपए =
जगदलपुर 05 March (Swarnim Savera) । मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही पांच पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा है। आरोपियों से कुल पांच पेटी गोवा व्हिस्की बरामद की गई है। शराब की कीमत 26 हजार 250 रुपए आंकी गई है। आरोपियों की मोटर साइकिल को भी जप्त कर लिया गया है।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में होली का त्यौहार संपन्न कराने के लिए पुलिस कड़ी चौकसी बरतते हुए बदमाशों, शराब का अवैध व्यापार करने वालों की धर पकड़ कर रही है। इसी क्रम में 4 मार्च को शराब तस्करी की सूचना मिलने पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग- अलग टीमें गठित कर उन्हें कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के कुदालगांव चौक पर टीम ने नाकाबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। यह व्यक्ति मोटर साइकिल सीजी 17 केबी 8887 पर तीन कार्टन को पाॅलीथिन से ढककर रखा ला रहा था। व्यक्ति ने अपना नाम नाम लुक्तेश्वर सिन्हा पिता जयराम सिन्हा 27 साल निवासी ग्राम जैबेल थाना करपावंड बताया। लुक्तेश्वर ने पुलिस को बताया कि वह तीनों कार्टन में गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब को मध्यप्रदेश से जगदलपुर में बेचने के लिए ला रहा था। तीनों कार्टन में अंग्रेजी शराब के 150 पौवे मिले जो 27 बल्क लीटर निकली। लुक्तेश्वर सिन्हा अपने साथी सुदरन मौर्य निवासी तुरपुरा के साथ मिलकर पांच कार्टन गोवा विस्की शराब 45 लीटर कोंडागांव के किसी व्यक्ति के पास से लाने की बात कही। इसकी कुल कीमत 26250 रूपए है। शेष दो कार्टन गोवा विस्की शराब को सुदरन के घर भानपुरी में छुपाने की जानकारी लुक्तेश्वर ने दी, जिसे सुदरन से बरामद कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर किया गया है। तस्करों को पकड़ने में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक अमित सिदार, प्रमोद ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक नीलांबर नाग, इंदु शर्मा, प्रधान आरक्षक अनंतराम बघेल व उमेश चंदेल, आरक्षक प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर, रवि सरदार, विनोद खेस, भुपेंद्र नेताम एवं गौतम सिन्हा ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed