पाप मोचनी एकादशी को डुंडेरा में मनाई गई कर्मा जयंती

नवनिर्मित भवन ग्रामीण साहू समाज डुंडेरा को समर्पित 

Bhilai/- डुंडेरा में भक्त माता कर्मा की जयंती के एक दिन पूर्व, साहू समाज की महिलाओं ने पूर्व केबिनेट मंत्री रमशिला साहू और महापौर शशि सिन्हा की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली।मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि साहू समाज की एकता को बनाए रखने एवं उन्नति के लिए समाज के हर एक सदस्य को अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। कर्मा भवन में उन्होंने उनके कार्यकाल में स्वीकृत राशि से नवनिर्मित भवन को समाज को समर्पित किया।कर्मा जयंती के दिन आयोजन की अध्यक्षता कर रहे परिक्षेत्र साहू संघ पुरई के अध्यक्ष खिलावन साहू ने कहा कि डुंडेरा में कर्मा जयंती मनाने का अपना एक अलग ढंग है। यहां के समाज के लोगों की उपस्थिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से सजा और मधुर गीतों के साथ गुनगुनाता मंच लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।इस आयोजन को लेकर परिक्षेत्र सचिव द्रोपदी साहू ने कहा कि डुंडेरा के आयोजन में महिलाओं का उत्साह व भीड़ महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदमों का अनुभव कराता है।कर्मा जयंती में विशेष अतिथि तहसील साहू संघ ग्रामीण अध्यक्ष पुसऊ राम साहू, उपाध्यक्ष प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा तुलसी साहू ने भी सामाजिक पहलुओं पर अपने विचारों को साझा किया। कर्मा जयंती में विशेष अतिथि दुर्गेश साहू उपाध्यक्ष रिसाली मंडल भाजपा, चंद्रशेखर चंद्राकर, लोकनाथ साहू, मोतीलाल साहू, सुमंत साहू, तुलाराम साहू सहित पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल साहू, बिसेलाल साहू, लीलाधर साहू, वर्तमान अध्यक्ष छंगालाल साहू, उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू, कोषाध्यक्ष मनहरन साहू, सचिव ख़ोमलाल साहू, सलाहकार दीनदयाल साहू, अशोक साहू,पूर्व महिला अध्यक्ष देहुती साहू, लक्ष्मी साहू, अध्यक्ष अन्नू साहू, पूर्णिमा साहू, टामीन साहू, रेवती साहू, गंगोत्री साहू ,नारायणी साहू  और समाज के पार प्रमुखों के साथ समाज के सदस्यों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। छत्तीसगढ़ी लोककला मंच राग रंग रतनू बिरेझर दुर्ग की प्रस्तुति ने लोगों को मंच से बांधे रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed