चैत्र नवरात्रि रामनवमी को डुंडेरा में श्रद्धा और जयकारों के साथ हुआ जंवारा विसर्जन 

Surendra Sahu (Sub-Editor)

Bhilai/- डुंडेरा में चैत्र नवरात्रि पर्व पर गांव के शीतला माता मंदिर में नवयुवा जागरण मां शीतला सेवा समिति के अनुकरणीय पहल से पांच घी के,चौदह जंवारा और एक सौ चौदह तेल ज्योति कलश इसके अलावा गांव के नौ घरों में भी जंवारा ज्योति कलश स्थापित की गई थी। पर्व के अंतिम दिन जंवारा और ज्योति कलश विसर्जन के लिए शीतला तालाब जाने जब घरों से निकली तो गांव में शामिल जन समूह की संख्या देखने वाली थी। चैत्र नवरात्रि रामनवमी पर्व के लिए आस्था और श्रद्धा की झलक हर चेहरों पर नजर आ रही थी। घर से तालाब पहुंचने के बाद विसर्जन तक माता रानी के जयकारों गूंज रहा था।घरों में स्थापित की जाने वाली जंवारा ज्योति कलश को लेकर मान्यता है कि उस घर के परिवार की माता रानी से की गई मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो मिले आशीर्वाद के फलस्वरूप मां शक्ति की देवी की पूजा व सेवा के लिए जंवारा ज्योति कलश स्थापित की जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed