सऊदी से लौटे पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही की बैठक; डोभाल-जयशंकर से ली हमले की जानकारी


नई दिल्ली / जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस भारत लौट आए हैं। आते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर ही एनएसए डोभाल और विदेशमंत्री एस जयशंकर से बैठक कर हमले की जानकारी ली। इसके अलावा, पीएम मोदी हमले को लेकर सीसीएस की बैठक करेंगे
भैया को सिर में गोली मारी…’ पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिजनों ने बताई आपबीती
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं। शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई सौरभ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘शुभम भैया की सादी 12 फरवरी को ही हुई थी। वे अपने पत्नी के साथ पहलगाम में थे। मेरी भाभी ने मेरे चाचा को फोन कर बताया था कि शुभम को सिर में गोली मार दी गई। ये भी बताया कि आतंकियों ने नाम पूछ-पूछकर लोगों को मारा। हमें बताया गया है कि दो-तीन दिन में शव परिजनों को सौंपा जाएगा।’
एनएसए और विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा की।
अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में यूएई और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा से वापस लौटे
आतंकियों की कायराना हरकत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही रोककर मंगलवार रात को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर दिया था। बुधवार सुबह वे दिल्ली लौट आए हैं। वे आज पहलगाम हमले को लेकर एक हाई लेवल बैठक करेंगे। इससे पहले उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि आतंकियों का शैतानी एजेंडा पूरा नहीं होगा। आतंकी हमले की मैं सख्त निंदा करता हूं। जान गंवाने वालों के प्रति मेरी श्रद्धांजलि। प्रभावितों को सभी जरूरी मदद दी जाएगी। जो भी इस घटना के पीछे हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। उनका शैतानी एजेंडा कभी पूरा नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ाई का हमारा संकल्प इससे डिगेगा नहीं, बल्कि और मजबूत होगा।
सऊदी से लौटे पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही की बैठक; डोभाल-जयशंकर से ली हमले की जानकारी
दक्षिण कश्मीर स्थित पहलगाम के एक पर्यटक स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब से वापस लौट आए हैं। वापस आते ही पीएम मोदी एक्शन में आ गए हैं। वापस लौटते ही उन्होंने एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की।

