राष्ट्रपति महोदया से पहलगाम की घटना पर कठोर कार्यवाही की मांग  – दया सिंह

दुर्ग, भिलाई नगर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने जिलाधीश दुर्ग को पहलगाम कश्मीर में आतंकी घटना पर कठोर कार्यवाही हेतु महामहिमा से विनम्र निवेदन है कि दिनांक 22 अप्रैल 25 को पहलगाम कश्मीर में हिंदू पर्यटकों की पाकिस्तान प्रेरित आतंकियों द्वारा निर्मम हत्याओं से समूचे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है !

इस बर्बर हिंदू नरसंहार से भारत की छवि को धूमिल करने की पड़ोसी शत्रु देश पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब आज सारा देश चाहता है  इस ज्ञापन के माध्यम से हम हिंदू समाज की संवेदना की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए निम्न मांग करते हैं

आतंकी नरसंहार में मारे गए एवं घायल सभी नागरिकों को समुचित मुआवजा राशि

आतंकियों और उनके स्लीपर सेल मददगारों पर कठोर कानूनों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही

कश्मीर घाटी में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा जिससे आने वाले समय में ऐसे मानवता के विरुद्ध अपराधों पर कठोर अंकुश लगाया जा सके !

आपसे आशा है कि इन विषयों पर सामान्य हिंदू जनमानस की संवेदनाओं का ध्यान रखते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी ! प्रतिनिधि मंडल मे 

दया सिंह (प्रदेश अध्यक्ष) बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति,प्रमोद सिंह सासंद प्रतिनिधि, विजेंद्र मिस्र, विनोद गुप्ता, प्रशांत कुमार, गोरव गोरघाटे ,रामेश्वर शर्मा आदि रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *