महाराष्ट्र के रायगढ़ में 49 लोगों को लेकर जा रही बस पलटी; एक की मौत, 26 घायल


मुंबई / महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक निजी लग्जरी बस के पलट गई। हादसे में एक 30 वर्षीय एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना करनाला में एक ढलान पर हुई, जब बस मुंबई से कोंकण क्षेत्र की ओर जा रही थी। इस दौरान चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस पलट गई। उन्होंने बताया कि वाहन में 49 लोग सवार थे। राजापुर निवासी अमोल तलवाडेकर की इस घटना में मौत हो गई, जबकि 26 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से भाग गया, जिसे रायगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

