दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर वकार हसन कामदार दवा विक्रेता मंच पैनल की जीत, अन्य पदों पर एकता पैनल के प्रत्याशी जीते..

दुर्ग 05 March (Swarnim Savera) । दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ के तीन वर्षीय कार्यकाल वाले प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष, सचिव समेत 7 पदों के लिए रविवार को दवा विक्रेता मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन भवन में शुरु हुई। जो दोपहर 3 बजे तक चली। मतदान में दवा विक्रेता मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया।
जिसके चलते मतदान के लिए मतदान केन्द्र के बाहर दवा विक्रेता मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। महिला मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा
लिया। मतदान की समाप्ति उपरांत दोपहर 4 बजे से मतगणना शुरु हुई। मतगणना के बाद दवा विक्रेता मंच पैनल के  वकार हसन कामदार अध्यक्ष पद पर 40 मतों से विजयी हुए।अन्य सभी पदों में उपाध्यक्ष विनय पंचोली, सचिव दीपक बंसल, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जैन, सह सचिव महेंद्र मोदी, संगठन सचिव गणेश ताम्रकार, जनसंपर्क अधिकारी पद जयवीर सिंह गुप्ता एकता पैनल ने जीत दर्ज की है। इस गहमा गहमी चुनाव में अध्यक्ष पद को छोड़कर शेष 6 पदों पर एकता पैनल के प्रत्याशी जीते है।
बता दे कि दोनों पैनलों के प्रत्याशियों ने इस चुनाव में अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। एक-एक वोट के लिए कसमकस की स्थिति रही।मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में चुनाव अधिकारी चिरंजीव राठी, विजय गुप्ता व नरेश दहिया ने मतदान की प्रक्रिया निपटाई। मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मतदान के लिए 4 बूथ बनाए गए थे। जहां दवा विक्रेता मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव में पूरी पारदर्शिता का पालन किया गया। जिससे पूरे
मतदान की प्रक्रिया के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा। 
दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ के चुनाव में कुल 421 दवा विक्रेताओं को मतदान की पात्रता थी। इस चुनाव में एकता पैनल और दवा विक्रेता मंच पैनल के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर बताए जा रहे थे। एकता पैनल से संजय खंडेलवाल अध्यक्ष,विनय पंचोली उपाध्यक्ष,दीपक बंसल सचिव, सत्येन्द्र जैन कोषाध्यक्ष,महेन्द्र मोदी सह-सचिव,गणेश ताम्रकार संगठन सचिव,जयवीर सिंह
गुप्ता पीआरओ पद के लिए प्रत्याशी है।इसी प्रकार दवा विक्रेता मंच पैनल से वकार हसन कामदार अध्यक्ष,देवेन्द्र ताम्रकार उपाध्यक्ष,अजय सिंह राजपूत सचिव,विजय तिवारी कोषाध्यक्ष, अभिराज कुमार वर्मा सहसचिव, राजेश गौर संगठन सचिव,डागेश कुमार साहू पीआरओ पद के प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में उतरे थे। पूरे चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अविनाश अग्रवाल, वरिष्ठ केमिस्ट केसरमल अग्रवाल, अरविंद गोयल, अरुण ताम्रकार, चंचल सेठिया के अलावा अन्य केमिस्ट सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed