नेवई स्कूल में बच्चों को दिए हेल्थ टिप्स


भिलाई। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवई में मंगलवार को विद्यार्थियों को सेहत की पाठशाला ग्रुप की ओर से हेल्थ टिप्स दिए गए। इसके अंतर्गत उन्हें आयु और वजन के हिसाब से कितना भोजन और पानी का उपयोग करना है तथा कितना व्यायाम करना है जैसे सूत्र बताए गए। उन्हें शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ अध्ययन में रुचि कैसे पैदा करें इस पर विशेष रूप से हेल्थ कोच शेष नारायण ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से डॉक्टर नीलांजना जैन भुवनेश्वरी तथा सेहत की पाठशाला ग्रुप की ओर से सहदेव देशमुख ,दुर्गा कुमारी एवं समीर उपस्थित थे।

