जिज्ञासा दसवीं में अव्वल


भिलाई।शासकीय हाईस्कूल सरेखा में कक्षा दसवीं की छात्रा जिज्ञासा देशमुख ने 96.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।वे दनिया निवासी शिक्षक राजूलाल देशमुख और ललिता देशमुख की
पुत्री हैं ।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के शैक्षिक वातावरण, प्राचार्य के मार्गदर्शन और गुरुजनों की मेहनत को दिया है ।

