मार्केट क्षेत्रों में व्यापारियों के सहयोग से होगा प्लांटेशन

भिलाई नगर 06 March (Swarnim Savera) / नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के मध्य आज महत्वपूर्ण बैठक हुई। आयुक्त ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए मार्केट क्षेत्रों में व्यापारी वृक्षारोपण करें तथा इसे संवारने की जिम्मेदारी लें तो शहर में हरियाली का दायरा बढ़ेगा। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कहा कि मार्केट क्षेत्रों में बहुत ही कम स्थान मिल पाता है, लेकिन स्वच्छ वातावरण के लिए मार्केट क्षेत्रों में भी उपयुक्त स्थानों पर वृक्षारोपण व्यापारियों के सहयोग से किया जा सकता है, व्यापारी अपने द्वारा लगाए गए पौधों की स्वयं देखरेख करे तो पौधे सत प्रतिशत बड़े हो पाएंगे तथा अच्छा वातावरण लोगो को मिल पाएगा। इस दिशा में उन्होंने व्यापारियों से सहयोग करने कहा, उन्होंने कहा कि आजकल आधुनिक तरीके से कम स्थानों पर प्लांटेशन की नई तकनीक में काम किया जा रहा है। जहां पर टाइल्स एवं पेवर ब्लॉक लगे होते हैं वहां पर भी अच्छी तकनीकों का उपयोग कर वृक्षारोपण किया जा सकता है। बहुत ही कम स्पेस वाले स्थानों में ऐसे वृक्षारोपण कारगार भी साबित हो रहे हैं। इसके लिए ऊंचाई वाले पौधे और सुरक्षा की दृष्टि से लगे हुए पाइप की तकनीक काफी उपयोगी है, पाइप लगे होने के कारण सुरक्षात्मक दृष्टि से इन्हें हानि भी नहीं होती है और पौधे बढ़ते चले जाते हैं, इन्हें कम जगह वाले स्थानों में आसानी से लगाया जा सकता है। प्रारंभिक दौर में पौधों की देखरेख की आवश्यकता बहुत होती है यदि इसकी जिम्मेदारी व्यवसायी ले ले तो मार्केट क्षेत्रों को भी हरियाली युक्त किया जा सकता है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए हामी जताई है तथा शीघ्र ही इस पर अमल करने की बात कही है। नियमितीकरण को लेकर कुछ संशय व्यापारियों के मन में था, निगमायुक्त ने इसके बारे में विस्तार से चेंबर ऑफ कॉमर्स को जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि अपने सभी व्यापारिक बंधुओं को नियमितीकरण के बारे में बताते हुए अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण कराने पहल करें और आवेदन कराकर इसका लाभ दिलाए। आज की बैठक में प्रमुख रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश सचिव अजय भसीन, भूषण अग्रवाल, सुरेश होतवानी, पवन अग्रवाल, सुभाष साहू, सुनील मिश्रा, विनय सिंह, रितेश अग्रवाल, अखिलेश सिंह भिलाई निगम से प्रभारी भवन अनुज्ञा अधिकारी तपन अग्रवाल एवं भवन अनुज्ञा विभाग के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed