अफगानिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेगा आस्टे्रलिया, तालिबान के महिलाओं पर जुल्म की वजह से लिया फैसला
सिडनी 13 जनवरी,। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है। यह सीरीज मार्च के आखिर में यूएई में खेली जानी थी। जानकारी के अनुसार महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर तालिबान के बढ़ते प्रतिबंधों के जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज से हटने का फैसला किया है।
मैचों में अफगानिस्तान का सामना करना था, लेकिन आज की घोषणा के बाद यह सीरीज योजना के मुताबिक आगे नहीं बढ़ेगी। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने तालिबान के कुछ फैसलों के विरोध में यह बड़ा कदम उठाया है और सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानियों का राज है। उन्होंने अपने देश में महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं। उन्हें पढ़ाई के साथ घर से बाहर काम करने का भी अधिकार नहीं है। खेलों में भी लड़कियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने तालिबान के इसी फैसले के विरोध में क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है।
00