सामाजिक संवैधानिक जन जागृति यात्रा बस्तर में बन रहा है ऐतिहासिक

जगदलपुर 15 March, (Swarnim Savera) :- बस्तर संभाग में ऐतिहासिक में पहली बार सामाजिक संवैधानिक जन जागृति यात्रा निकाला गया । जिसमें पेसा एक्ट , वनाधिकार अधिनियम , ग्राम सभा सशक्तिकरण पर सामाजिक संवैधानिक जन जागृति यात्रा के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। सामाजिक संवैधानिक जन जागृति यात्रा जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत पिपलावंड बागमोहलइ, ईच्छापुर, मावलीगुडा, खोरखोसा, सितलावंड, चपका, फाफनी, कुम्हली,मूरकुची, विश्रामपुरी फरसागुडा, भानपुरी, सोनारपाल, देवड़ा, अलनार, सिवनी, आमाबाल, मुण्डागांव, राजपुर, घोटिया, कुरुषपाल, नारायणपाल आदि गांवों सामाजिक संवैधानिक जन जागृति यात्रा को इन गॉवों में जन जनसमर्थन मिल रहा है। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष सन्तु मौर्य ने बताया कि बस्तर संभाग के मांग पेशा नियम 2022 मे संशोधन कर ग्राम सभा को पूर्ण अधिकार दे, वन अधिकार मान्यता कानून के तहत सामुदायिक वन प्रबंधन ग्राम सभा को अधिकार दे, स्थानीय आरक्षण बहाल करे, स्थानीय क्षेत्र मे निजीकरण पर रोक, भू राजस्व संहिता की धारा 165 (6)को संशोधित कर आंध्र प्रदेश के तर्ज़ पर विधेयक लाया जाए, अनुसूचित क्षेत्रो मे आदिवासियों की भूमि को लीज मे लेना बंद हो, आदिवासी महिला को गैर आदिवासी विवाह कर जमीन व राजनीतिक लाभ लेने पर रोक एवं अन्य विषयो को लेकर यह जन जाग्रति यात्रा पूरे बस्तर जिले मे निकाली जा रहीं है। सामाजिक संवैधानिक यात्रा की जगह जगह स्वागत हुआ। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष गंगा नाग , सन्तु मौर्य , बसंत कश्यप , लखेश्वर कश्यप , लंबोधर मौर्य , पूरन सिंह कश्यप , चेरगु भगत, विजय कश्यप , भुनेश्वर बघेल ,सोमारू बघेल ,डमरू मड़ावी , डमरू कश्यप , कमलेश कश्यप , लक्ष्मण बघेल , करन बघेल आदि उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed