ईडी, सीबीआई के दुरूपयोग के मुद्दे पर मार्च में शामिल हुए बैज

बस्तर के सांसद दीपक बैज ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रदर्शन में दी भागीदारी =
बस्तर 15 March, (Swarnim Savera) । ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग समेत अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा निकाले गए मार्च में बस्तर के सांसद दीपक बैज भी शामिल हुए। मार्च के दौरान सांसद श्री बैज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कदमताल करते नजर आए।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए विपक्षी दलों के नेताओं के निवास और दफ्तरों में छापेमारी कर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जेडीयू समेत देश के सोलह प्रमुख विपक्षी दलों के लोकसभा सांसदों एवं राजयसभा सदस्यों ने 14 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पैदल मार्च का आयोजन किया था। मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बस्तर के सांसद दीपक बैज, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का समेत अधिकांश कांग्रेस सांसदों ने भी भाग लिया। मार्च के दौरान सांसद श्री बैज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कदमताल करते दिखे। विपक्षी दलों के नेता और सांसद मार्च करते हुए विजय चौक तक जाकर ईडी कार्यालय में ईडी के डायरेक्टर को ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार के दबाव में आकर काम न करने गंभीर आरोपों से घिरे अडानी समूह के खिलाफ भी जांच शुरू करने की मांग करने वाले थे। मार्च में शामिल नेताओं और सांसदों को धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया। बस्तर के कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने फोन पर इस संवाददाता को बताया कि मार्च में शामिल दो सौ सांसदों को रोकने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने दो हजार से भी ज्यादा पुलिस जवान तैनात कर रखे थे। श्री बैज ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मनगढंत और झूठे आरोप लगाकर केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने पर तुली हुई है। अपने राजनैतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। श्री बैज ने कहा कि अडानी समूह पर हजारों करोड़ की गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। कांग्रेस और सभी विपक्षी दल अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग लगातार करते आ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार मौन साधे बैठी है। सांसद दीपक बैज ने कहा कि अडानी मामले पर संसद में चर्चा भी नहीं होने दी जा रही है। हम चाहते हैं कि ईडी अडानी मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed