लंबे समय का इंतजार समाप्त अब मिलेगा खुद का पक्का आवास, 17 मार्च को होगी आबंटन की प्रक्रिया

भिलाई नगर 15 March, (Swarnim Savera) / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अब किराएदारी में निवासरत परिवारों को भी खुद का अपना आवास मिल पाएगा। जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर मकान मोर आस के तहत आवेदन जमा किया था तथा पात्र हितग्राही की श्रेणी में आने के बाद अंशदान की राशि जमा की है उन्हें लॉटरी में शामिल करते हुए आवास आबंटन किया जाएगा। लॉटरी में सम्मिलित होने के लिए इससे पूर्व पहली किस्त की राशि अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, तभी यह 17 मार्च को होने वाली आवास आबंटन की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। गौरतलब है कि अंशदान की राशि जमा करने शासन ने बड़ी सहूलियत दी है इसके मुताबिक लॉटरी में शामिल होने के लिए केवल 10% राशि ही प्रथम किश्त के रूप में जमा करनी होगी तथा आसान किस्तों में बाकी की राशि जमा की जा सकती है। पहले प्रथम किस्त की राशि के लिए ज्यादा पैसे जमा करने होते थे परंतु अब शासन ने इसे कम करके लोगों को बड़ी राहत दी है। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तमाम प्रक्रियाओं में तेजी लाई जा रही है। 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 10:00 बजे से भिलाई निगम के मुख्य कार्यालय में लाटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जाएगा। इसके लिए पात्र हितग्राहियों को लॉटरी में शामिल होने के लिए विभाग से सूचना भी दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए आवास एवं योजना शाखा के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन से निगम के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मोर मकान मोर आस घटक के अंतर्गत शासन से स्वीकृत आम्रपाली फेस 2 परियोजना 1120 के सूर्या विहार के पीछे खमरिया, 896 यूनिट माइलस्टोन स्कूल के पास, ग्रीन वैली खमरिया एवं 1875 यूनिट के अंतर्गत कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास खमरिया में आवास उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed