10 साल के बेटे के साथ महिला ने उठाया खौफनाक कदम, ट्रेन के सामने लगा दी छलांग

सार , ( Swarnim Savera) ,, महिला की पहचान बिंदर कौर और बच्चे की पहचान रोबिनजीत सिंह के रूप में हुई है। जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की बहन के आरोप के बाद पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है , पति के साथ विवाद के चलते एक महिला ने गुरुवार को अपने 10 साल के बेटे के साथ अमृतसर-जालंधर रेल ट्रैक पर बुटारी स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। महिला की पहचान बिंदर कौर और बच्चे की पहचान रोबिनजीत सिंह के रूप में हुई है। जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की बहन के आरोप के बाद पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।स्थानीय राजविंदर कौर ने जीआरपी को बताया कि करीब 14 साल पहले उनकी बहन बिंदर कौर की शादी तरसिक्का के गांव मुच्छल निवासी सुखदेव सिंह से हुई थी। सुखदेव एक फैक्टरी में काम करता था। उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनकी बहन बिंदर कौर ने दो बेटों का जन्म दिया।बड़े बेटे हरमन सिंह (12) और छोटे बेटे रोबिनजीत सिंह (10) के साथ बड़ी मुश्किल से गुजारा होता था। चूंकि उनका बहनोई सुखदेव एक फैक्टरी में मेहनत-मजदूरी करता था तो परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी। उन्होंने बताया कि बिंदर कौर ने भी सुल्तानविंड रोड स्थित एक फैक्टरी में काम करने लगी। सुखदेव ने घर की मरम्मत करवा रहा था और उसने बिंदर को मायके से 60 हजार रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसे बात पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed