हनोदा,धनोरा, महमरा, चिखली, अंजोरा के अलावा 5 गांवों को निगम क्षेत्र में शामिल किये जाने मेयर इन काउंसिल में मिली स्वीकृति

  • एमआईसी मे बजट 2023- 24 पर हुई विशेष चर्चा

दुर्ग 17 March, (Swarnim Savera) । नगर निगम के डाटा सेंटर हॉल में मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर धीरज बाकलीवाल के अध्यक्षता और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर की मौजूदगी में विकास कार्यों सहित अन्य विषयों को लेकर आयोजित की गई। बैठक में एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, संजय कोहले, दीपक साहू, ऋषभ जैन, जयश्री जोशी, हमीद खोखर, सत्यवती वर्मा, भोला महोविया, शंकर ठाकुर, मनदीप सिंह भाटिया, अनूप चंदनिया, सुश्री जमुना साहू, उपायुक्त मोहेंद्र साहू आदि मौजूद थे। बैठक में अहम मुद्दो पर चर्चा की गई। बता दे कि वर्ष 2023-24 के आय व्यय अनुमान पत्रक पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त फिल्टर प्लांट 24,42 एवं 11में पेयजल शुद्धिकरण हेतु एलम खरीदी को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मिनीमाता चौक से अंडा मार्ग में आ रहे पाइप लाइन को शिप्टिंग पर 76.83 लाख के प्रस्ताव को परिषद में प्रस्तुत किया गया। कसारीडीह तालाब सौंदर्यकरण एवं गोकुलनगर गौठान में आवश्यक सुविधा कार्य एवं निर्माण हेतु निविदा की न्यूनतम दर को स्वीकृति प्रदान की गई। शहर में गन्ना रस विक्रेताओं से पूर्व वर्ष के अनुसार 4840 रू तीन माह के लिए दर की स्वीकृति दी गई। निगम क्षेत्र में विकास की संभावना को देखते हुए 10 गांव हनोदा, धनोरा, महमरा, चिखली,जेवरा सिरसा, अंजोरा, पिसेगांव, कोलिहापुरी, मोहलाई, कोटनी के अतिरिक्त कोडिय़ा, चंदखुरी एवम खपरी गांव को दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। इसके अतिरिक्त 15 वे वित्त के अलावा राजेन्द्र पार्क के संचालन व्यवस्था को स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित करने राजस्व आय को बढ़ाने पर गहन चर्चा परिषद में की गई। इसके साथ ही सफाई व्यवस्थाओं के अलावा राजस्व की स्थित के साथ साथ एमआईसी सदस्यों के साथ विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक में कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, एसडी शर्मा, आरके पांडेय, जितेंद्र समैया, आरके पालिया, प्रकाशचंद थवानी, संजय ठाकुर, राजकमल बोरकर, जावेद अली, शरद रत्नाकर, थानसिंह यादव आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed