अडानी मामले में फिर मुखर दिखे बस्तर के सांसद दीपक बैज

सोनिया गांधी, खरगे, राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं के साथ हुए प्रदर्शन में शामिल =
= वी वांट जेपीसी, अडानी चक्कर हाय हाय के नारे लगवाते रहे बैज =
बस्तर 17 March, (Swarnim Savera) । सांसद दीपक बैज कथित अडानी महाघोटाले पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को फिर बेहद मुखर और आक्रामक तेवर में नजर आए। बस्तर के सांसद दीपक बैज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ विपक्ष के सांसदों द्वारा सदन के सामने किए गए प्रदर्शन में शामिल हुए।
अडानी मामले पर देश के अधिकांश विपक्षी दल पूरी तरह से लामबंद हो चुके हैं। 17 मार्च को कांग्रेस, सपा, जेडीयू, आरजेडी, नेशनल कांन्फ्रेंस, कम्युनिस्ट समेत 18 विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया। इस दौरान बस्तर के युवा सांसद दीपक बैज ने जमकर नारेबाजी की। श्री बैज प्रदर्शन में शामिल सांसदों से अडानी चक्कर हाय हाय, मोदी सरकार हाय हाय, मोदी अडानी भाई भाई, वी वांट जेपीसी जैसे नारे लगवाते रहे। इस दौरान सांसद दीपक बैज के तेवर बेहद आक्रामक नजर आ रहे थे। श्री बैज इस संवाददाता को फोन पर बताया कि अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग को लेकर सभी विपक्षी दल पूरी तरह एकजुट हैं। जेपीसी जांच की मांग पूरी होते तक विपक्ष पीछे नहीं हटेगा। श्री बैज ने कहा कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान की गलत व्याख्या कर भाजपा सरकार के मंत्री अडानी मामले से जनता का ध्यान हटाने की कुचेष्टा कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कुछ भी गलत नहीं कहा, बल्कि उन्होंने मोदी सरकार की हिटलरशाही पर अपनी बात रखी। श्री बैज ने कहा कि संसद में विपक्षी दलों के सदस्यों को बोलने नहीं दिया जाता। जब उन्हें बोलने का मौका मिलता है, तो माइक को बंद कर दिया जाता है। मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा हो गई है। सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है और अडानी ग्रुप के इतने बड़े घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed