थाना नेवई, वैषाली नगर व भिलाई नगर के चैन स्नेचिंग के मामलों का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

पैदल सड़क पर जाती हुई महिलाओं को बनाते थे निषाना।
मोटर साईकल से घूम-घूम कर देते थे घटना को अंजाम।
आरोपियों के कब्जे से 07 नग सोने की चैन सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद।
04 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत् बालक गिरफ्तार।
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना भिलाई भिलाई नगर, वैषाली नगर, नेवई की संयुक्त कार्यवाही।
दुर्ग 19 March, (Swarnim Savera) । दुर्ग जिले में लगातार एक के बाद एक चैन स्नैचिंग की घटनायें घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव (भापु़से) के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) निखिल राखेचा (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) प्रभात कुमार (भापुसे)उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक ममता अली, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेष साहू एवं थाना प्रभारी वैषाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान दो संदेहियों के फूटेज प्राप्त हुये, प्राप्त फूटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपियों की पहचान सुनिष्चित की जाकर आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह को घेरांबदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर गुमराह करते रहे किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए आज से करीब 03 माह पूर्व 25.12.2022 में शांति नगर सड़क 06 में अपनी एक्टिवा गाड़ी में अपने साथी छवि कांत उर्फ बनिया के साथ मिलकर घूमते हुये सड़क पर टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूटना, आज से करीब 02 माह पूर्व 13.01.2023 को मरोदा सेक्टर के पास अपने साथी कुषाल कुमार के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना, आज से करीब 02 माह पूर्व 24.01.2023 को आषीष नगर पष्चिम रिसाली के पास अपने साथी लिंगेष्वर देवांगन उर्फ बाऊ के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना, आज से करीब 02 माह पूर्व 31.01.2023 को इस्पात नगर रिसाली के पास स्वयं हरपाल सिंह मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना, आज से करीब 01 माह पूर्व 08.02.2023 को सेक्टर 07 सड़क 30 के पास स्वयं हरपाल सिंह मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना, आज से करीब 01 माह पूर्व 11.02.2023 को सेक्टर 09 सड़क 27-28 के पास अपने साथी विधि से संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना तथा दिनांक 23.02.2023 को इस्पात नगर रिसाली मेें अपने साथी मनमीत सिंह उर्फ सोनू के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले सोने की चैन को लूटना जिसे अपने पास रखना बताया जिससे आरोपियों के निषानदेही पर उनके कब्जे से पृथक-पृथक 07 नग सोने की चैन घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी तथा 01 एक्टिवा स्कूटर बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना नेवई से उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, सउनि गंगाराम रावत, प्र.आर.सूरज पाण्डेय, भिलाई नगर से सउनि भोजराम साहू, प्र.आर.प्रेम सिंह थाना वैषाली नगर से सउनि सुरेष कुमार पाण्डेय एवं एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादूर, सउनि चन्द्रषेखर सोनी, प्र.आर.चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक संतोष गुप्ता, शहबाज खान, अनुप शर्मा, पन्ने लाल, उपेन्द्र यादव, जूगनू सिंह, समीम खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed