भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में विश्व गौरैया दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

दुर्ग 21 March, (Swarnim Savera) । भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में जन्तु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य पर ” भाषण प्रतियोगिता” आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय विलुप्त होती प्रजातियो का संरक्षण करना था। कार्यक्रम के आरंभ में जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. समन सिद्दीकी ने कहा कि विश्व गौरैया दिवस हमें विलुप्त होती गौरैया चिड़िया का संरक्षण कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करें तथा चिड़िया के लिए घोसला बनाएं एजुकेशनल प्रोग्राम्स रखें इसके साथ ही चिड़िया के लिए खाना तथा पानी रखें। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विद्यार्थियों द्वारा विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया चिड़िया का संरक्षण तथा इस दिवस की महत्ता बताई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे डॉक्टर चांदनी अफसाना वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष और डॉक्टर अंशुदीप खलखो असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान शामिल थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एम.एस सी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा देविका महोबिया, द्वितीय स्थान पर एम.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा मोनिका साहु तथा तृतीय स्थान पर बी.एस-सी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा काजल सोनी रहीं। विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर इनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में लीलम चन्द्राकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रतियोगिता में जन्तु विज्ञान विभाग के सभी सदस्य डा. समन सिद्दीकी, लीलम चन्द्राकर तथा आयुशी साव एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के सदस्य डॉ. अंशुदीप खलखो तथा चांदनी अफसाना उपस्थित थे। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर, उप-कुलपति डॉ. आलोक भट्ठे और कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed