विश्वविख्यात रामलीला मंचन का प्रतीक बनेगा अन्तर्राष्ट्रीय राम महोत्सव-23, लोक संस्कृति के समागम में शामिल होंगे साधु-संतों समेत प्रसिद्द नेता-अभिनेता

अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव में जुटेंगे नेता-अभिनेता समेत देशी-विदेशी कलाकार, 5 दिन तक आयोजित होंगी लोक गीत-नृत्य-व्यंजनों से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं

ओरछा में अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव 23 के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू, आध्यात्म, सिनेमा और रंगमंच की प्रसिद्द हस्तियां होंगी शामिल

  • _प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा शुभकामना सन्देश, एकत्रित होंगे टीवी रामायण के प्रमुख पात्र
  • 5 से 9 अप्रैल तक राजा राम की नगरी में जुटेंगे साधू-संत, विद्वानों समेत राजनीति सिनेमा से जुड़े कई सितारे
  • फिल्में, चित्रकला, लोकनृत्य, यज्ञ, रामलीला आदि मार्मिक प्रदर्शित
  • बुंदेली कलाकारों संग राम स्तुति करते नज़र आएंगे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कलाकार

भोपाल 21/03/23 (Swarnim Savera) : राजा राम की नगरी ओरछा में आयोजित होने जा रहे 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव की तैयारियां अपने चरम पर हैं। 5 से 9 अप्रैल तक ओरछा के रुद्राणी कलाग्राम एवं शोध संस्थान में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में भगवान राम पर आधारित फिल्में, चित्रकला, लोकनृत्य, यज्ञ, रामलीला आदि की प्रदर्शनी व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में यूपी-एमपी के दर्जनों नेता मंत्रियों समेत कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शिरकत करेंगे। समारोह के अंतर्गत घुमन्तु सिनेमा का गांव गांव भ्रमण होगा। इसमें राम कथा आधारित फिल्म दिखाई जाएगी तथा राज्य एवं केंद्र की लोक कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन होगा। जबकि प्रातः काल श्री राम यज्ञ व ध्यान योग होंगे। इस दौरान श्री राम भजन, छायाचित्र, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं अयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त लोक व्यंजन, लोक वाद्ययंत्र, लोक गीत, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम के संस्थापक निदेशक अभिनेता राजा बुंदेला ने एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता भेजा है। महोत्सव में कई केंद्रीय मंत्रियों व विदेशी कलाकारों, स्टेज परफॉर्मर्स को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम से जुड़े ताजा अपडेट्स ऑनलाइन मीडिया सहयोगी ट्रूपल बुंदेलखंड चैनल पर देखे जा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed