सोलर लाइट खरीदी मे भ्रष्टाचार का मुद्दा को लेकर विधानसभा में अपने ही मंत्री को घेरा विधायक चंदन कश्यप ने

नारायणपुर 22 March, (Swarnim Savera) ,,, नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने छत्तीसगढ़ विधानसभा मे बजट सत्र मे प्रश्नकाल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आश्रम – छात्रावासों मे लगने वाले सोलर लाइट खरीदी मे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया ।विधायक चंदन कश्यप ने प्रश्न काल मे आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को घेरते हुए कहा मेरे क्षेत्र मे आश्रम – छात्रावासों मे लगने वाले सोलर लाइट के एक सेट की कीमत क्या थी? इसमे क्या क्या सामाग्री प्रदाय करना था.? और किस प्रक्रिया के तहत सामाग्री क्रय किया गया था ।साथ ही विधायक चंदन कश्यप ने विधानसभा मे कहा कि बिना भौतिक सत्यापन कराए सप्लायर को भुगतान कैसे किया गया। जहां 24 वाट की लाइटे लगनी थी वहां केवल 12-12 वाट का लगाया गया है।विधायक ने मंत्री को जांच करने की घोषणा करने पर मजबूर किया। जिस पर विभागीय मंत्री ने जांच कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही। विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि मैंने प्रश्न लगाने से पहले दौरा किया एक भी काम नहीं हुआ था इधर प्रश्न लगते ही काम किया जा रहा है। भ्रष्टाचार मे दोषी अधिकारियो के ऊपर सक्त कार्यवाही हो। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरनदास महंत ने मंत्री से कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है माननीय सदस्य के मांग अनुरूप अलग समिति बनाकर जांच करा ले। मंत्री ने जल्द जांच करवाने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed