प्रति एकड़ 20 क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के निर्णय पर जिले के किसान उत्साहित

  • कृषि क्षेत्र में विश्व पटल पर सशक्त होकर उभरेंगे छत्तीसगढ़ के किसान
  • कृषक भाईयों ने कहा वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए कृषि का भविष्य उज्जवल
  • दुर्ग 24 मार्च 2023 (Swarnim Savera) /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानो के हित को प्राथमिकता देते हुए प्रति एकड़ 20 क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करने की घोषणा की है । शासन द्वारा लिए गए इस निर्णय से दुर्ग जिले के किसान अति उत्साहित और खुश हैं। किसानों ने इसे ऐतिहासिक निर्णय के साथ-साथ किसानों के आर्थिक उन्नति दिशा की ओर शासन द्वारा उठाया गया सकरात्मक कदम बताया है। शासन के इस निर्णय पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ग्राम पंदर के देवेन्द्र चंद्रवंशी ने बताया कि इस निर्णय से उनके ग्राम के सभी किसानों के बीच में उत्साह का संचार तो हुआ ही है और इस निर्णय से आने वाली भावी पीढ़ी भी कृषि को स्वेच्छा से अपनायेगी। उन्होंने आगे कहा कि शासन के विगत 4 वर्षों के कार्यकाल से छत्तीसगढ़ आज धान के उत्पादन की श्रेणी में देश में दूसरे पायदान पर है और शीघ्र ही प्रथम पायदान पर होगा। इसी क्रम में अरसनारा के श्री मंथीर राम साहू ने भी अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय को सकारात्मक कदम मानते हुए उन्होंने अपने खेत में आज ओल जुताई भी की और अन्य किसान भी गीली मिट्टी को देखते हुए ओल जुताई कर रहे हैं। उन्होंने निर्णय के समर्थन में एक और बहुत बड़ी बात कही कि वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ का किसान कृषि क्षेत्र में विश्व पटल पर सशक्त होकर उभरेगा।
    सोशल मीडिया व्हाटस अप ग्रुप में किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर समर्थन स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जिसमें छोटे, मंझले और बड़े सभी वर्ग के किसान मुख्यमंत्री को धन्यवाद का आभार प्रकट कर रहे हैं। इसी कड़ी मे श्री रमन टिकरिया ग्राम कौही के किसान ने भी मुख्यमंत्री को किसानों को सुदृढ़ और सबल बनाने की दिशा में निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे निश्चित ही किसानों का भविष्य उज्जवल रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed