विपक्ष की आवाज दबा रही है केंद्र की भाजपा सरकार : रेखचंद

राहुल गांधी के साथ खड़ी है पूरे देश की जनता : जैन

  • अदाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने रची है साजिश
    जगदलपुर 25 March, (Swarnim Savera) । क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में अघोषित आपातकाल चल रहा है। विपक्ष के नेताओं को केंद्रीय जांच एजेंसियों के दम पर परेशान किया जा रहा है
    आनन फानन में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के कदम को लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कारवाई करार दिया है।
    रेखचंद जैन ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के समय जनता का जो अपार स्नेह राहुल गांधी को मिला, उससे भयभीत होकर यह कदम उठाया गया है। भाजपा व आरएसएस की विखंडनकारी नीतियों को जनता के सामने श्री गांधी लगातार उजागर करते रहे हैं। उन्हें कन्याकुमारी से कश्मीर तक जनता ने जिस प्रकार से सराहा, उससे भाजपा घबरा गई है। इस घबराहट का परिणाम श्री राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना है।
    बॉक्स
    अदाणी मामले से ध्यान भटकाने की चाल
    राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को श्री जैन ने अदाणी मामले से ध्यान भटकाने की भाजपाई चाल बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा विपक्षी एकता से घबरा गई है और अदाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग से भाग रही है। केंद्र सरकार और भाजपा के संरक्षण में की गई इस कारवाई का जवाब आगामी चुनावों में जनता देगी। श्री जैन ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई, सामाजिक विद्वेष की भाजपा सरकार की नीतियों से जनता तंग आ चुकी है। इस बात को जानकर और जनता के बीच राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने यह अलोकतांत्रिक कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed