कांग्रेस की परम्परा सत्य अहिंसा, सत्याग्रह, इसी पर चलकर जीतेंगे : जैन

महापौर ने कहा – जनता भाजपा को देगी जवाब

  • मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना
    जगदलपुर 26 March, (Swarnim Savera) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रविवार को सिरहासार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सत्याग्रह किया गया। इस दौरान बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन को तेने कहिए, रघुपति राघव राजाराम आदि का गायन किया गया। मीडिया से चर्चा करते हुए जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है इसलिए श्री गांधी की लोकसभा सदस्यता रद की गई है। उन्होने कहा कि श्री गांधी की आवाज दबाई नहीं जा सकती। रविवार को बस्तर जिला के कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के तानाशाही नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय अहिंसात्मक सत्याग्रह किया। आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस की आवाज बनेगी, जिसका कहर भाजपा पर टूटना तय है क्योंकि श्री राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी के षडयंत्र से क्षुब्ध व आक्रोशित है। सत्याग्रह में मौजूद महापौर श्रीमती सफिरा साहू ने कहा कि जनता में भाजपा को लेकर गहरी नाराजगी है। वह श्री राहुल गांधी की सदस्यता खारिज किए जाने को भाजपाई षडयंत्र के रूप में देख रही है। आने वाले दिनों में समूचे देश की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। सत्याग्रह से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अमर जवान ज्योति व मुरिया विद्रोह के नायक झाड़ा सिरहा की प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शाम को सत्याग्रह की समाप्ति के पश्चात कांग्रेसजनों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया और जमकर नारे लगाए। इस दौरान नगर निगम सभापति कविता साहू, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी राम शंकर राव, यशवर्धन राव, मिन्टू कर, एस दंतेश्वर राव, अब्दुल सईद, योगेश पानिग्राही, जावेद खान, ओंकार जसवाल, राजकुमार दंडवानी, सुशील मौर्य, रूक्मिणी कर्मा, छविश्याम तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी, कल्पना मेश्राम, कनकदेई नाग, माधुरी शर्मा, सपना दीवान, कौशल नागवंशी, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, अनिता नाग, सुशीला बघेल, सुनीता सिंह, पंचराज सिंह, सूर्या पानी, कोमल सेना, दयाराम कश्यप, बलराम यादव, लता निषाद, कमलेश पाठक, बी ललिता राव, नेहा ध्रुव, श्वेता बघेल, शुभम यदु, महेश सिंह ठाकुर, अमरनाथ सिंह, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, नीलू बघेल, बिरेन्द्र साहनी, धन सिंग नाग, विशाल खम्बारी, हेमंत कश्यप, शायमा अशरफ, अवधेश झा, धर्मेंद्र चौहान अब्दुल रशीद, राकेश मौर्य, तुलाराम कश्यप, जाहिद खान, अल्ताफ खान, वेंकट राव, संदीप दास, विक्रांत सिंह, अंकित सिंह, महेश द्विवेदी, एस नीला, पापिया गाईन, एम ज्योति राव, अरुपानंद बाघ, उमेश सेठिया, विनोद कुकड़े, सुनील दास, वीरेंद्र परिहार, किशोर दुग्गड़, सौरभ जैन, बंटी भदौरिया, अतिरिक्त शुक्ला, हरिशंकर सिंह, लोकेश नन्दा, राकेश चौधरी, रोजविन दास, राजा तिवारी, सुनील दास, फूलसिंह बघेल, धनसिंग बघेल, रंजीत सिंह बख्शी, अशोक मंडावी, उपेन्द्र बांधे, नवल नाग, एस दंती, शादाब अहमद, महेश द्विवेदी, विजेन्द्र ठाकुर, सत्या ठाकुर, अभिषेक अवस्थी, तुषाल काले, लोकेश चौधरी, गौरव अयंगर, सुजित नाग, संजय पानीग्राही, सुन्दरमणि, नागू सोनी, मेराज खान, प्रशांत शर्मा, नागेश्वर राव, दयाराम दास समेत सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed