युवाओं को आध्यात्मिकता की ओर उन्मुख करना ही नशा मुक्ति की ओर सही कदमः साहू

भिलाई 30 March, (Swarnim Savera) । मां कल्याणी शीतला मंदिर समिति द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्रि समारोह के अष्टमी के अवसर पर आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि युवाओं को आध्यात्मिकता की ओर उन्मुख कर लेना ही सही मायनों में नशा मुक्ति की ओर उचित कदम होगा। उन्होंने कहा कि इससे उनका ना केवल बौद्धिक बल्कि आत्मिक विकास भी होगा। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षिक एवं खेल क्षेत्र की प्रतिभावान छात्रा उमा साहू को अलख यादव स्मृति सम्मान सम्मान के रूप में पाँच हजार की राशि भेंट कर सम्मानित किया। उमा का परिचय वाचन अंजली चौधरी ने किया। समिति की मांग पर उन्होंने विभिन्न कार्यों के लिए 30लाख रूपये की घोषणा भी की, इसमें स्वयं सहित रिसाली महापौर शशि सिन्हा ,पार्षद विधि यादव ,पार्षद सरिता देवांगन का भी योगदान रहेगा। सभा को महापौर शशि सिन्हा एवं सभापति केशव बंछोर ने भी संबोधित किया । श्री साहू का समिति की ओर से श्रीफल ,चुनरी, स्मृति चिन्ह और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया । रात्रि में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था कारी बदरिया की संगीत प्रस्तुति हुई ।इसके संचालक युगल किशोर साहू का भी समिति की ओर से सम्मान किया गया। आयोजन के दौरान गृह मंत्री श्री साहू ने भारत भूषण परगनिहा द्वारा रचित एवं संगीतबद्ध तथा कंचन जोशी द्वारा स्वर दिए संगीत वीडियो दुर्गा महामाई ला भेजवँ नेवता मेंहांआज का विमोचन किया। प्रारंभ में आयोजकीय वक्तव्य संरक्षक पुन्नू यादव ने दिया। कार्यक्रम में पार्षदगण सनीर साहू ,सोनिया देवांगन ,विनय नेताम ,रेखा देवी, चंद्रभान ठाकुर, चंद्रप्रकाश सिंह निगम ,डॉ सीमा साहू ,विलासराव बोरकर के अलावा समिति के अध्यक्ष अरुण वर्मा ,चोवा निषाद, तेजराम साहू,रमेश वर्मा ,विमल मानिकपुरी ,मूलचंद वर्मा ,संतोष यादव ,पूनमचंद सपहा, संतोष चंद्राकर, भूखा यादव, उषा यादव, डॉक्टर शिल्पी यादव, नगीना, यादव, तारा यादव ,हरी सेन, रामेश्वरी, सहदेव देशमुख, दुष्यंत हरमुख ,गेंद लाल वर्मा, डॉक्टर सत्यभामा देशमुख ,पुष्पलता चन्द़ाकर,रामेश्वरी ,सन्ध्या ,ऋषि गजपाल, सहदेव देशमुख, नंदिनी ,संजय यादव, उत्तरा साहू, प्राचार्य सुनील यादव के अलावा बड़ी संख्या में संगीत एवं आध्यात्मिक रुचि के साथी बड़ी संख्या में मौजूद थे। संचालन समिति के महासचिव शैलेंद्र शेण्डे एवं आभार व्यक्त मीडियाकर्मी सुरेंद्र शर्मा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed