हादसे में मृत छात्र की माता को दिया गया बीमा राशि का चेक
बकावंड 31 March, (Swarnim Savera) । पूर्व माध्यमिक शाला नेगानार के एक छात्र की माता को छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत क्लेम राशि का चेक प्रदान किया गया। छठवीं कक्षा के छात्र लखीधर कश्यप का 19 फरवरी को कार दुर्घटना में निधन हो गया था। लखीधर छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमित था। दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक लाख रु. का चेक लखीधर की माता मिटकी कश्यप को जनपद अध्यक्ष सुखदेई बघेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोतीराम कश्यप, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी दयानाथ कश्यप द्वारा प्रदान किया गया।