नगर निगम की बजट बैठक का विपक्षी पार्षदों ने किया बॉयकाट
सत्तापक्ष पर लगाया मनमानी और अभद्र व्यवहार करने का आरोप
सदन के बाहर धरना देने के बाद कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
जगदलपुर 01 April (Swarnim savera)। बजट और बारह मुद्दों पर चर्चा के लिए आहूत नगर निगम जगदलपुर की सामान्य सभा बैठक में विपक्षी पार्षदों ने महापौर तथा नगर निगम अध्यक्ष पर मनमानी का आरोपते हुए जमकर नारेबाजी की। विपक्ष के सदस्यों ने वाक आउट कर निगम सभागृह के समक्ष धरना दिया और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। मेयर, निगम अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षदों पर अमर्यादित व्यवहार, गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षद दल ने 31 मार्च को आयोजित नगर निगम की सामान्य सभा से वाक आउट किया। भाजपा पार्षदों का कहना था कि सामान्य सभा बैठक हर दो माह में होनी चाहिए, लेकिन आज की बैठक पांच महीने बाद बुलाई गई है। बैठक में बजट के साथ अन्य 12 विषयों पर चर्चा होनी थी तथा भाजपा पार्षदों द्वारा जनहित में लगाए गए प्रश्नों का भी निराकरण किया जाना था। भाजपा पार्षदों का आरोप है कि शुरुआत में ही अध्यक्ष कविता साहू ने जिस प्रकार एकतरफा रुख अपनाया उससे भाजपा पार्षद दल आहत था। भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष से पूछा कि जब आपने पिछली सामान्य सभा में बार – बार कहा गया था कि हर दो माह में सामान्य सभा बुलाई जाएगी। फिर आपने फिर पांच महीने का समय क्यों लगाया। भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि बजट पास कराना आपकी संवैधानिक बाध्यता थी, वरना आप अभी भी सामान्य सभा नहीं बुलाते। महापौर और अध्यक्ष ने उत्तर देने के बजाय बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया। इससे क्षुब्ध भाजपा पार्षदों ने यह कहते हुए सदन से वाक आउट कर दिया कि वे सदन में बजट भाषण पर चर्चा करना चाहते हैं, इसलिए महापौर के भाषण के बाद हमें भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए। अपने कहे अनुसार बजट भाषण के पश्चात सदन में वापस लौटें और बजट पर चर्चा प्रारंभ की। नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय ने महापौर के बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, जिला प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक के प्रति तो आभार व्यक्त किया, मगर निगम क्षेत्र में सारे काम केंद्र सरकार की अमृत योजना, सीएसआर और डीएमएफटी मद से कराए जा रहे हैं, इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद करना चाहिए था। श्री पाण्डेय सदन से पूछा कि प्रभारी मंत्री और सांसद ने इस नगर के लिए क्या किया है ? इस पर कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने अमर्यादित और भाजपा पार्षदों के ख़िलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। इसी बीच निगम अध्यक्ष कविता साहू ने बहुमत का रौब दिखाते हुए बजट प्रस्ताव को पास घोषित कर दिया। इसके बाद भाजपा पार्षद लगभग दो घंटे तक निगम के समक्ष सामने प्रांगड़ में बैठे रहे। थोड़ी देर बाद भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस पार्षदों के कथित अमर्यादित आचरण और असंवैधानिक तथा एजेंडा की कथित दो अनियमिताओं के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि नियम के विपरीत पांच माह बाद सामान्य सभा बुलाई गई, बजट बिना चर्चा के बहुमत की मनमानी के दम पर पास किया गया है और एजेंडों के कार्य में अनियमितताएं की जा रही है।*बॉक्स**नगर निगम में चल रही मनमानी : पाण्डेय*नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि महापौर सफीरा साहू और निगम अध्यक्ष कविता साहू के नेतृत्व में नगर निगम कांग्रेस सरकार पूरी तरह से मनमानी उतर आई है। भाजपा पार्षद दल पूरी तैयारी से आता है, हर विषय पर चर्चा करना चाहता है। इसे भांपते हुए निगम सरकार ने हल्की राजनीति करते हुए मारपीट की। बिना चर्चा कराए बजट पास कर दिया गया। भाजपा पार्षदों के वार्डों में कोई काम नहीं कराया जा रहा है। अब भाजपा पार्षदों पर अब हमले भी किए जा रहे हैं। श्री पाण्डेय ने कहा है कि विपक्ष अपना काम करेगा और सारे मुद्दों को जनता की अदालत में ले जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि आमागुड़ा चौक पर बनाई गई गुमटियों को ढाई लाख रुपये में आवंटन करना गरीबों के साथ अन्याय है। व्यवस्थापन के नाम से गरीबी हटाने के बजाय गरीबों को हटाया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया में भी भारी अनियमितता की गई है। जो गुमटी एक लाख में बन जानी चाहिए थी, उसे 5 लाख रुपये में बनाया गया है। धरना स्थल पर पहुँचे भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा ऐसी तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। अनियमितता, गुंडागर्दी के मुद्दे को हम जनता की अदालत में ले जाएंगे, जनजागरण करेंगे और झूठ व भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे रहेंगे।*बॉक्स**दुकानों के आवंटन में अनियमितता : योगेंद्र पाण्डेय*वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे ने कहा कि सिटी ग्राउंड के सामने एक ही प्रकार की दुकानों को किसी को 38 लाख और किसी को 22 लाख में आवंटन करना बेहद गंभीर मामला है। यह मिलीभगत और टेंडर मैनेजमेंट से ही संभव है। नगर निगम फिर से ई टेंडर बुलाए और निगम को हुई लगभग एक करोड़ की क्षति की भरपाई करे।कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा पार्षद दल के राजपाल कसर, नरसिंह राव, निर्मल पाणिग्रही, दयावती देवांगन, मोतीराम बघेल, त्रिवेणी रंधारी, दिगंबर राव, धनसिंह नायक, दीप्ति पांडे, आलोक अवस्थी, भारती श्रीवास्तव, रीना घोष, ममता पोटाई, नीलम यादव, शंभू नाग, महेंद्र पटेल, सविता गुप्ता के साथ नगर के राकेश तिवारी, शशिनाथ पाठक, विक्रम सिंह यादव, तेजपाल शर्मा , अतुल कौशल, अमरनाथ झा, रोशन झा, प्रेम यादव, मयंक नैथानी, राज पांडे आदि शामिल थे।