भिलाई निगम के पर्यावरण एवम उद्यानिकी विभाग ने की संजय नगर तालाब की सफाई

भिलाई नगर 02 April (Swarnim Savera) / मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी के प्रसार के लिए पर्यावरण एवम उद्यानिकी विभाग नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा पर्यावरण एवम जल संरक्षण के तहत तालाबों की सफाई के कार्य को जारी रखते हुए वार्ड 6 प्रियदर्शिनी परिसर स्थित संजय नगर तालाब को साफ करने का कार्य किया गया। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर पर्यावरण विभाग द्वारा जारी अभियान पर प्रभारी नेहा साहू ने बताया कि विगत 3 सप्ताह से यह कार्य पर्यावरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजीव युवा मितान क्लब तथा जन सहयोग द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में संचालित किया जा रहा है और आगे भी प्रत्येक वार्ड में विभाग की टीम लगातार इस कार्य को आगे बढ़ाएगी, जिसमें तालाबों की सफाई, वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी, प्रतिबंधित प्लास्टिक उन्मूलन, छोटे बागवानी से संबंधित जानकारी स्थानीय रहवासियों को उपलब्ध करवाई जायेगी। अभियान में एम आई सी सदस्य नेहा साहू, उषा शर्मा पार्षद वार्ड 23, जागृति भारद्वाज, लकिता यादव,संतुष्टि, मोनिका,रूपेंद्र शर्मा, सुखसागरदास मानिकपुरी, राकेश शर्मा, वैभव साहू, बलराम विश्वकर्मा, कौशल साहू, नरेंद्र निषाद, हरीश पटेल, विनय शर्मा, उमा, संगीता, संतोषी, कालेंद्री एवम स्थानीय रहवासियों ने श्रम दान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed