विधायक जैन ने तीन ग्राम पंचायतों को दिए पानी टैंकर

हाटपदमुर, कुलगांव और धनियालूर में अब टैंकर से की जाएगी पेयजल की आपूर्ति
जगदलपुर 02 April (Swarnim Savera) । राज्य शासन के संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने अपने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाट पदमुर, कुलगांव व धनियालूर में पेयजल आपूर्ति हेतु पानी टैंकर प्रदान किए।
इस अवसर पर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हर ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों के परिवारों में कोई भी सुख दुःख का कार्य होता है, तो पेयजल आपूर्ति के लिए दूसरी जगहों से पानी टैंकर लाना पड़ता रहा है, पर अब आपके ही गांव में पानी टैंकर उपलब्ध हो जाने से आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। हमारी सरकार आपके हर सुख- दुख में साथ खड़ी है। आज आपकी ग्राम पंचायत में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।चाहे सड़क हो, पुल पुलिया हो, बिजली हो, पेयजल हो या फिर स्वास्थ सुविधा हो, गांव गांव में ये इनका विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपके गांव में पानी टैंकर आ जाने से अब विवाह के कार्यक्रम हो या दुख के कार्यक्रम पेयजल के लिए कोई समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिला अध्यक्ष अवधेश झा, सरपंच कुलगांव सोनो कश्यप, उप सरपंच बुरंदु राम, पुजारी जयराम, सरपंच धनियालूर मोतीराम बघेल, उप सरपंच जाकबो कश्यप, पुजारी तिलक राम, हाट पदमुर सरपंच मानसाय, उप सरपंच रूपधर कश्यप, वरिष्ठ नेता टी लक्ष्मैया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed