राहुल ने सरकारी बंगला छोड़ा, मां के साथ रहेंगे


नयी दिल्ली 23 April, (Swarnim Savera) :‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणियों को लेकर मानहानि मामले में सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता गंवा चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुटियंस दिल्ली में 12, तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। फिलहाल वह अपनी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर रहने गए हैं। राहुल ने कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है, मैं सच के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। यह घर मुझे हिंदुस्तान की जनता ने दिया था, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। राहुल इस बंगले में करीब दो दशक से रह रहे थे। यह उन्हें वायनाड सांसद के तौर पर आवंटित था। राहुल ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चाबियां सौंपीं। इस मौके पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। कांग्रेस ने कहा कि सरकार राहुल को एक आवास से निकाल सकती है, लेकिन वह करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसते हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया पर ‘मेरा घर आपका घर’ अभियान भी शुरू किया और कांग्रेस नेताओं ने राहुल को अपने घर आकर रहने के लिए आमंत्रित किया। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘यह देश राहुल गांधी जी का घर है। राहुल, जो लोगों के दिलों में बसते हैं।’ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी पद, सरकारी आवास की चिंता नहीं की, उन्होंने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

