पर्यावरण को संरक्षित करने श्रद्धा साहू की सराहनीय पहल

बर्तन बैंक के द्वारा पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए उठाया नया कदम

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया अपना नाम दर्ज

  दुर्ग, 24 अप्रैल 2023 (Swarnim Savera) / सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली और समाज को नई दिशा देने वाली श्रद्धा साहू ने पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए नया कदम उठाया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से श्रद्धा  बर्तन बैंक स्थापित कर चुकी हैं। 
  श्रीमती श्रद्धा साहू छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, धमतरी, बलौदा बाजार, दंतेवाड़ा, दुर्ग, बालोद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा इत्यादि जिलों में बर्तन बैंक स्थापित कर पर्यावरण को संरक्षित करने लोगों को जागरूक कर रही है। वे प्लास्टिक मुक्त अभियान की अग्रणी कार्यकर्ता हैं। कोई भी पारिवारिक, सामाजिक कार्यक्रम में प्लास्टिक के गिलास में पानी ना पिए इन विचारों से जन-जन को अवगत कराने का प्रयास कर रही है। अपनी स्वयं की खरीदी से निःशुल्क 500 गिलास सामाजिक कार्यक्रम में पानी पिलाने के लिए प्रदान करती हैं। उनका अधिक से अधिक प्रयास रहता है कि कोई भी प्लास्टिक का उपयोग न करें। वह सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में अपने पैसों से प्लेट्स और गिलास खरीद कर लोगों को पानी पिलाती है। 
   श्रद्धा साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरपोटी दुर्ग की निवासी हैं एवं वर्तमान में बाल कल्याण समिति दुर्ग की सदस्य है। महिलाओं को प्रेरणा देते हुए श्रीमती साहू हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहती हैं। अब तक साहू समाज के पांच हजार लोगों को डिस्पोजल का उपयोग किए बिना स्टील के गिलास से पानी और प्लेट्स से खाना खिलाया। 
    उमरपोटी दुर्ग निवासी श्रीमती श्रद्धा साहू ने बर्तन बैंक 10 जुलाई 2017 से प्रारंभ किया और अब तक 125 जगह आयोजन में भाग लेकर लोगों को जागरूक कर चुकी हैं। लगातार 5 सालों की मेहनत से प्रकृति संरक्षण, गौ संरक्षण, मिट्टी, जल, वायु संरक्षण करने के लिए मेडल एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (भारत में कीर्तिमान) में अपना नाम अंकित किया है। पांच सब्जेक्ट में पोस्टग्रेजएट श्रद्धा को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पिता का सहयोग और मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed