पुस्तक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता :जयकिशन प्रथम
दुर्ग 26 April, (Swarnim Savera) । भारती विश्विद्यालय, दुर्ग के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ‘पुस्तकों का जीवन में महत्व’ रखा गया था। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकों का महत्व बताना था। आरंभ में डाॅ. रंजना देवांगन, सहायक प्राध्यापक कैमेस्ट्री ने कहा कि डिजिटल माध्यमों के दौर में भी पुस्तकों का अपना महत्व है। पुस्तकें आज भी प्रासंगिक हैं। इस प्रतियोगिता में बी.एस-सी ऑनर्स एवं एम.एस-सी रसायन के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जयकिशन देवांगन एमएससी द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, साक्षी बी.एस.सी द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान और ओजस कुमार मेश्राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. एन. श्वेता, सहायक प्राध्यापक बायोटेक्नोलाॅजी विभाग उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ रंजना देवांगन एवं डॉ रेणु वर्मा ने किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।