कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजन स्थल पर मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं दाई दीदी क्लीनिक दे रही है लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं

भिलाई नगर 29 April, (Swarnim Savera) / 55 वर्षीय भिलाई निवासी रेखा गुप्ता को ब्लड प्रेशर की परेशानी है। वह हर रोज घर से दवाई खा कर ही कहीं भी जाने के लिए निकलती है। यह महिला जयंती स्टेडियम में कथा सुनने पहुंची लेकिन बीपी की दवाई खाना भूल गई। उन्हें सूचना मिली कि समारोह स्थल पर ही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं दाई दीदी क्लीनिक जिला प्रशासन तथा निगम प्रशासन की ओर से अपनी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। वह फौरन स्वास्थ्य शिविर में पहुंची और चिकित्सकों ने उनका मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण किया। तब रिपोर्ट में पता चला कि बीपी बढ़ा हुआ है। इस पर श्रीमती रेखा को तत्काल फार्मासिस्ट ने बीपी की दवाई उपलब्ध कराकर इसका सेवन करने कहा। महिला ने दवाई खाकर राहत की सांस ली और फिर समारोह स्थल पर पुनः पहुंची। इसी प्रकार से संदीप मिश्रा को डिहाइड्रेशन की समस्या होने पर कमजोरी महसूस हो रही थी उन्होंने भी मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। सरोज साहू ने बताया कि अचानक से उन्हें बेचैनी महसूस हो रही थी, इस पर उन्होंने अस्पताल जाकर चिकित्सकों से इलाज कराने की ठानी, परंतु जैसे ही उनकी नजर मोबाइल मेडिकल यूनिट पर पड़ी तो उन्होंने मौके पर ही चिकित्सकों को अपनी बेचैनी के बारे में बताया, मोबाइल मेडिकल यूनिट में मौजूद डॉक्टर ने तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा शुगर अधिक होना पाया। उन्हें तुरंत शिविर के माध्यम से शुगर से संबंधित दवाइयां दी गई। इससे सरोज ने निगम प्रशासन, जिला प्रशासन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी का स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए श्रद्धालु जयंती स्टेडियम के समीप स्थित मैदान में रोजाना पहुंच रहे हैं। 25 अप्रैल से आयोजित समारोह में मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं दाई दीदी क्लीनिक अपनी लगातार सेवाएं श्रद्धालुओं को तथा आने वाले लोगों को दे रहा है। समारोह में स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्कालीन रूप से मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। ज्यादातर लोग ब्लड प्रेशर, शुगर, दर्द, सर्दी, खांसी तथा अन्य परीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क लैब टेस्ट तथा निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। निगम तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर मोबाइल मेडिकल यूनिट, आयोजन समाप्ति के दिन तक अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि शिविर में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके चलते मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों को मुफ्त में सुविधाएं दी जा रही है, जिसका अच्छा प्रतिसाद समारोह स्थल में आने वाले लोगों को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed