स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा मनाया गया इंग्लिश लैंग्वेज डे तथा शेक्सपियर डे

Bhilai, 02 May, (Swarnim Savera) / कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बेहतरीन नाटककार विलियम शेक्सपियर की याद में हर साल 23 अप्रैल को शेक्सपियर डे मनाया जाता है l उनसे पहले तक अंग्रेजी भाषा की कोई डिक्शनरी नहीं होती थी l एक शब्द की अलग-अलग स्पेलिंग चलन में थी l शेक्सपियर ने अंग्रेजी को सैकड़ों नए शब्द दिए, इसलिए इस दिवस को ‘इंग्लिश लैंग्वेज डे’ के रूप में भी मनाया जाता है l इस महान लेखक ने दुनिया को अलविदा भी 23 अप्रैल में कहा था l साथ ही 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे के रूप में भी मनाया जाता है l महाविद्यालय में निबंध लेखन तथा जिंगल राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को पुस्तकों से जोड़ने का तथा उनके लेखन कौशल में विकास करने का प्रयास हैl l निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही साक्षी जैन, बी बी ए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर रहीं डेज़ी मैथ्यू, बीकॉम तृतीय वर्ष से l कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया साक्षी जैन, बीबीए प्रथम सेमेस्टर से, द्वितीय स्थान पर रहे मास्टर संदीप कुमार, एमएससी गणित, चतुर्थ सेमेस्टर से, तृतीय स्थान पर रहीं गुरलीन कौर, बीबीए द्वितीय सेमेस्टर से, तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया शेफाली राजपूत, दिव्य द्वितीय सेमेस्टर से l

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला कि किताबें जीवन के विभिन्न चरणों में हमारी सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक के रूप में साथ देती हैं। किताबें न सिर्फ हमें जानकारियां देती है बल्कि हमारे अतीत के चलचित्र से भी रूबरू करवाती हैं l यह प्रतियोगिताएं पुनः बच्चों को किताबों से जोड़ती हैं और उनके लेखक कला को उभारती हैं l
महाविद्यालय सी ओ ओ डॉ दीपक शर्मा तथा डॉ मनीषा शर्मा ने कहा कि अनेक कालजई नाटक के रचयिता विलियम शेक्सपियर की किताब तथा साहित्य पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए आज का दिन एक सुनहरा अवसर है, साथ ही विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति रुझान बढ़ाने का यह प्रशंसनीय प्रयास है l
सभी प्राध्यापकों ने विजेताओं को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed