सांस्कृतिक कार्यक्रमों और क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन आरंभ

बकावंड में तीन दिनों तक चलेगा यह भव्य आयोजन, उमड़ रही भीड़

= रविवार को होगा सौ गरीब जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह

बकावंड 12 May, (Swarnim Savera) । विकासखंड मुख्यालय बकावंड में शुक्रवार को विधायक लखेश्वर बघेल ने जनजागरण अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न गांवों से पहुंची देवलाठियों की पूजा अर्चना करके किया। उन्होंने बालिका कबड्डी स्पर्धा उद्घाटन भी किया।

 जनजागरण अभियान में तीन दिनों तक व्हालीबाल, कबड्डी, मैराथन दौड़, रस्साखींच, कुर्सी दौड़, सामूहिक व एकल गायन, चैत परब, नाट प्रतियोगिता आदि आयोजित होंगी। रविवार को 10वां आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसकी खासियत यह है कि जिन गरीब जोड़ों का किसी कारणवश विवाह नहीं हो पाता है और कुछेक के तो बच्चे भी पैदा हो जाते हैं, उनका सामूहिक विवाह समारोह में शादी कर समाज में मान्यता दिलाने का काम किया जाता है। प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, राजयसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम बतौर अतिथि रविवार को विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्था बस्तर जनजागरण नवयुवक मंडल बकावंड द्वारा किया जा रहा है। विधायक लखेश्वर बघेल इसके संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और वर्ष 1991-92 से लगातार किसी न किसी गांव में यह कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है। इस अवसर पर लखेश्वर बघेल ने संस्था के सदस्यों की सेवा भावना की तारीफ करते कहा कि यह संस्था अपनी स्थापना तिथि से ही सेवा भावना के साथ विकासात्मक एवं रचनात्मक कार्यों को अंजाम देती आ रही है। संस्था द्वारा शासकीय योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना, शिक्षा के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के साथ ही आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से गरीब, बेसहारा आदिवासी पिछड़े वर्गो के जोड़ों को वैवाहिक बंधन सूत्र में बांधने का काम करती है। श्री बघेल ने बताया कि इस वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच शैक्षणिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के साथ ही सांस्कृतिक एकता एवं भाईचारा को अक्षुण्य बनाए रखना है। इसके माध्यम से क्षेत्रीयता एवं जातिगत भावना से ऊपर उठकर विभिन्न जाति धर्म, आचार-विचार एवं संस्कृति के लोगों को एक मंच पर लाने का पावन कार्य संस्था कर रही है। संस्था के अध्यक्ष डीएन कश्यप ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में इस बार जिलेभर के पंचायत स्तरीय खिलाड़ियों को सहभागी बनने का मौका मिल रहा है।खेल, शिक्षा तथा कृषि क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान होगा। एक सौ जोड़ों के आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 50 से अधिक जोड़ों ने अपना पंजीयन करा लिया है। कार्यक्रम में बालकराम जोशी, रतन कश्यप, जगमोहन बघेल, सुखदेई बघेल, दिनेश यदु, अनिल पाण्डेय, मानसिंह कवासी, विजय दास, शोभामणि दास, मधु निषाद, ईश्वर पटेल, नारायण बघेल, मोना पाढ़ी, मोजेश क्रिस्टोफर, धनेश्वर बघेल, रियाज खान, बालमुकुंद गागड़ा, नवीन मौर्य, तुलाराम मौर्य सहित बड़ी संख्या में जनजागरण अभियान के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं आसपास के गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed